परेरा की पारीः याद आया लारा, सचिन का करिश्मा
बुरे दौर से गुजर रही श्री लंकाई टीम के लिए इससे बड़ी राहत की बात क्या हो सकती थी कि उसने साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को उसी के घर में केवल एक विकेट से हरा दिया। नामुमकिन सा दिखने वाला यह करिश्मा हुआ कुसल परेरा की साहसिक बल्लेबाजी की बदौलत। इस 28 वर्षीय बैट्समैन ने न केवल नॉटआउट 153 रन की पारी खेली बल्कि 10वें विकेट के लिए विश्वा फर्नांडो (6 रन) के साथ 78 रन की अटूट पार्टनरशिप कर अपनी टीम को एक विकेट की रोमांचक जीत दिला दी। इस पारी ने कुसल और विश्वा को रातोंरात अपने देश का राष्ट्रीय हीरो बना दिया है। आइए जानते हैं कब किस क्रिकेटर ने इस तरह की पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई...from Navbharat Times http://bit.ly/2NabzTq