MFN दर्जाः उलटे भारत को ही होगा नुकसान?
जम्मू एवं कश्मीर में हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीन लिया है। हालांकि, इस फैसले का भारत को ही नुकसान होगा, क्योंकि भारत अपने इस पड़ोसी मुल्क से आयात कम निर्यात ज्यादा करता है। उरी हमले के बाद भी इसपर विचार किया गया था, लेकिन तब यह फैसला नहीं लिया गया था।from Navbharat Times http://bit.ly/2tpvrJi