कार्ड क्लोन कर खातों से पैसे उड़ाते थे बार वेटर्स
लॉजिक्स मॉल के इम्परफेक्टो रेस्ट्रॉन्ट-बार में कार्ड क्लोन करके ग्राहकों के खाते से पैसे निकाल लेने वाले 3 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। ये लोग रेस्तरां में आने वाले ग्राहकों के डेबिट कार्ड स्किमर डिवाइस से क्लोन कर लेते थे और टेबल पर ही स्वाइप मशीन से बिल पेमेंट के दौरान उनके पिन नंबर भी देख लेते थे।from Navbharat Times https://navbharattimes.indiatimes.com/state/uttar-pradesh/noida/bar-staffers-clone-customerscard-and-siphon-off-money-from-their-accounts-3-held/articleshow/68258450.cms