Latest Updates

दंगे में मरने वालों की संख्या हुई 47, गोकुलपुरी के नाले में सोमवार को भी मिला शव

नई दिल्ली .दंगा ग्रस्त इलाकों में नालों से लाशों का मिलना जारी है। सोमवार को गोकुलपुरी इलाके में नाले से एक युवक की सड़ी हालत में शव मिला। उसकी अभी पहचान नहीं हो सकी है। इससे पहले रविवार को अलग-अलग नालों से जो चार शव मिले थे, उनकी भी अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। अगर इन लाशों को भी हिंसा से जोड़ा जाए तो इस तरह मरने वाले लोगों की संख्या 47 पहुंच गई है। अभी तक पुलिस विभिन्न थानों में दंगे से जुड़े कुल 334 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। करीब 1284 लोगों को पुलिस पकड़ चुकी है, हालांकि इनमें अधिकांश लोगों की संख्या वह है जिन्हें पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर एहतियातन पकड़ कानूनी कार्रवाई की है। एसआईटी की टीम बारी बारी से सभी घटनास्थल पर पहुंच साक्ष्य जुटाने में लगी है।

भजनपुरा इलाके में सोमवार को बकायदा एफएसएल की निदेशक भी पहुंची हुई थी। दिल्ली पुलिस के टॉप अधिकारी लगातार स्थिति का जायजा लेने में लगे हैं। पुलिस की ओर से दावा किया गया है बीते 5 दिन में दंगे को लेकर किसी तरह की कोई घटना सामने नहीं आई है। दिल्ली पुलिस की हेल्प लाइन (100, 112, 011-22829334, 011-22829335 )या दिल्ली पुलिस के ट्वीटर हैंडल@DelhiPoliceपर कोई भी सूचना दी जा सकती है।

दंगा प्रभावित क्षेत्र में एलजी अनित बैजल पहुंचे

एलजी अनिल बैजल ने सोमवार को दंगा प्रभावित क्षेत्र में चार दिन के दौरान दूसरी बार दौर करके प्रभावित लोगों से बातचीत की। पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव सहित तमाम अधिकारी साथ रहे। शिव विहार, करावल नगर, बृजपुरी और चांदबाग में लोगों के बीच विश्वास बहाली की बात की। अमन कमेटियों को सक्रियता से काम करने को कहा है। इससे पहले 29 फरवरी को भी एलजी और पुलिस आयुक्त श्रीवास्तव लोगों के बीच पहुंचे थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
एलजी अनिल बैजल ने सोमवार को दंगा प्रभावित क्षेत्र पीड़ितों से बात की।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/death-toll-in-riots-was-47-dead-body-found-in-gokulpuri-drain-on-monday-126888681.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();