घायलों को भुलाए नहीं भूल रहे हैं हिंसा के खतरनाक मंजर, नींद में आते हैं बुरे सपने, ऐसे मरीजों के लिए इहबास ने शुरू किया स्पेशल क्लीनिक
नई दिल्ली .नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में हुई हिंसा के घायल अभी भी मानसिक सदमे में हैं। इस बात की पुष्टि दिल्ली के बड़े मनोचिकित्सा संस्थान मानव व्यवहार एवं संबद्ध संस्थान (इहबास) के डॉक्टरों ने की है। संस्थान के डॉक्टर जीटीबी अस्पताल गए थे जहां उन्होंने घायलों से बातचीत के दौरान पाया कि वह मानसिक सदमे में हैं। दो-तिहाई मरीज सदमे में दिखे। इनमें से बहुत से घायलों का इलाज भी शुरू हो गया है। इसके साथ ही इहबास में हिंसा प्रभावित इलाके के लोगों के लिए स्पेशल क्लीनिक भी शुरू किया गया है, जोकि सुबह 8 से रात 8 बजे तक चलेगा।
कई घायलों को नहीं आ रही नींद, उदासी के साथ सताती है भविष्य की िचंता
इहबास के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर निमेष देसाई ने बताया कि उनके अस्पताल के डॉक्टरों की टीम शनिवार को जीटीबी अस्पताल गई थी। टीम ने पाया कि अस्पताल में भर्ती घायलों को हिंसा के खतरनाक मंजर और आपबीती ने मानसिक सदमे में ला दिया है। इन लोगों में उदासी, चिंता और खतरनाक घटना का मंजर बार बार सामने आने के अलावा असुरक्षित महसूस करने में मुश्किल। नींद न आना, नींद आने पर बुरे सपने आना जैसे लक्षण दिख रहे हैं। इनमें से बड़ी संख्या में घायलों को कॉउंसलिंग के अलावा दवाएं भी दी गईं। अधिकतर लोगों को अपने साथ हुई हिंसा, मारपीट और आगजनी से गहरा मानसिक आघात पहुंचा है।
9868396841 पर ले सकते हैं मदद | डॉक्टर निमेष देसाई ने बताया कि इहबास में शनिवार से हिंसा पीड़ितों के लिए स्पेशल क्लीनिक शुरू किया है। यह क्लीनिक सुबह 8 बजे से रात 8 बजे चल रहा है। हम इलाके के लोगों से अपील करते हैं कि यदि उन्हें तनाव महसूस हो रहा है तो जरूर मिलें या फिर 9868396841 पर कॉल करें।
# दिल्लीरिलीफ के साथ साझा करें हिंसा पीड़ितों की जानकारी, सरकार करेगी मदद
नई दिल्ली| हिंसा से पीड़ित परिवारों के राहत, पुनर्वास व तत्काल मदद के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से ऐसे पीड़ित परिवारों की जानकारी हैशटैग दिल्ली रिलीफ के साथ ट्विटर पर शेयर करने की अपील की है। इसमें पीड़ित का पता व मोबाइल नंबर साझा करने को कहा गया है। जिससे हिंसा पीड़ित को तत्काल मदद पहुंच सके। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोमवार सुबह ट्वीट के जरिए कहा कि अगर आप हिंसा से पीड़ित किसी व्यक्ति को जानते हैं, जिसे मदद की आवश्यकता है तो आप हैशटैग दिल्ली रिलीफ पर हमें उसकी जानकारी दे सकते हैं। सीएम ने आश्वस्त किया ि ऐसे लोगों को तत्काल मदद दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/not-forgetting-the-injured-dangerous-scenes-of-violence-sleepless-nightmares-ihabas-started-a-special-clinic-for-such-patients-126888678.html