Latest Updates

आज से बॉर्डर पूरी तरह सील, क्रॉस करने के लिए दिखाना होगा कर्फ्यू पास, आवश्यक सेवाओं को छूट

दिल्ली.दिल्ली सहित एनसीआर के जिले में लॉकडाउन के आदेश हैं लेकिन लोग घर में बैठने की बजाय सड़क पर निकल रहे हैं। लॉकडाउन के पहले दिन बदरपुर बॉर्डर, डीएनडीए फ्लाईओवर, सिंघु बॉर्डर, आनंद विहार बाॅर्डर पर बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। दिल्ली में प्रवेश के लिए पुलिस से बहस करते भी नजर आए। पुलिस आयुक्त एस एन श्रीवास्तव ने आदेश जारी करके सभी बाॅर्डर पूरी तरह से सील किए जाने के निर्देश दिए हैं। साथ में पीसीआर, ट्रैफिक पुलिस और इलाके की पुलिस को कहा गया है कि सख्ती से धारा 144 को लागू कराएं।

अब बाॅर्डर के रास्ते दिल्ली में प्रवेश करने के लिए दिल्ली पुलिस से कर्फ्यू पास लेना होगा। ये पास जिला डीसीपी ऑफिस से उन्हीं लोगों को जारी किए जाएंगे जो जरूरत का सामान लेकर दिल्ली में दाखिल हो रहे हैं। मंगलवार से पुलिस धारा 144 का पालन नहीं करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई करने की तैयारी में है।

यहां से ले सकेंगे पास-

गुड़गांव मानेसर के लिए: दक्षिण पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय, वसंत विहार।
फरीदाबाद के लिए: दक्षिण पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय, सरिता विहार।
गाजियाबाद के लिए: शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय, शालीमार पार्क, भोलानाथ नगर
नोएडा के लिए: पूर्वी दिल्ली पुलिस उपायुक्त कार्यालय, आईपी एक्सटेंशन मंडावली।
सोनीपत के लिए: बाहरी उतरी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय, समयपुर बादली पुलिस स्टेशन
बहादुरगढ़ और झज्जर के लिए: बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय, गुरु हरकिशन मार्ग, पुष्पांजिल एंक्लेव पीतमपुरा से पास ले सकेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Starting today, the border will have to be completely sealed, cross curfew pass, relaxation of essential services


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/delhi/delhi-ncr/news/starting-today-the-border-will-have-to-be-completely-sealed-cross-curfew-pass-relaxation-of-essential-services-127035359.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();