दिल्ली पुलिस के कोरोना वॉरियर्स के लिए रोजाना 10 हजार लीटर रेल नीर उपलब्ध करवा रही भारतीय रेलवे
भारतीय रेलवे दिल्ली में कोरोना के जंग में जुटे कोरोना वारियर्स दिल्ली पुलिस को रोजाना 10हजार लीटर ‘रेल नीर’ (पानी की बोतलें) उपलब्ध करा रही है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार आईआरसीटी पिछले पांच दिनों में आईआरसीटीसी दिल्ली पुलिस को 50हजार ‘रेल नीर’ की बोतल उपलब्ध करवा चुकी है। रेलवे अधिकारियाें के द्वारा 3मई तक आईआरसीटी दिल्ली पुलिस को रोजाना ‘रेल नीर’ की बोतल उपलब्ध करवाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 1.60लाख ‘रेल नीर’ की बोतलें उपलब्ध करवाने की योजना बनाई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन पानी की बोतलों को आईआरसीटीसी नांगलोई के प्लांट में तैयार करवा रही है। वहां से सीधे जिलों में दिल्ली पुलिस को ‘रेल नीर’ की बोतलों को उपलब्ध करवाया जाता है।
रोजाना 30 हजार लोगों के लिए तैयार हो रहा लंच-डिनर
रेलवे अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटी रोजाना लॉकडाउन में फंसे हुए जरूरतमंद लोगों के लिए प्रतिदिन 30हजार से अधिक लोगों के लिए लंच और डिनर अपने किचन में तैयार कर वितरण करवा रही है।
इधर, कोरोना संदिग्ध लोकोपायलट को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू
उत्तर रेलवे के एक लोको पायलट को रेलवे के सेन्ट्रल हॉस्पिटल ने आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर जांच शुरू कर दी है। लोको पायलट ललन सिंह ने मंगलवार को 2.30 बजे सेन्ट्रल हॉस्पिटल पंहुचकर फ्लू क्लिनिक में सूचना दी कि उसे खांसी की शिकायत है पर दो-चार दिनों से नाक बहने लगी है। उसकी संास भी फूलती है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि वह वह हॉटस्पॉट क्षेत्र तिलक ब्रिज रेलवे कॉलोनी में रहता है। उसका सैंपल लेकर आरएमएल अस्पताल में जांच के लिए भेज दिया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/indian-railways-providing-10-thousand-liters-of-rail-neer-daily-for-corona-warriors-of-delhi-police-127214508.html