दिल्ली गेट बाल सुधार गृह से भागेे 11 नाबालिग, पुलिस और सुरक्षाकर्मियों पर हमला किया
दिल्ली गेट इलाके में बुधवार शाम बाल सुधार गृह से 11 नाबालिग भाग गए। इन लड़कों ने 3 पुलिसकर्मियों और 2 सुरक्षा गार्ड पर हमला भी कर दिया। मामला नाबालिग से जुड़ा होने की वजह से पुलिस ने बल प्रयोग नहीं किया। घटना के मद्देनजर पुलिस ने आईपी इस्टेट थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार लड़कों में तीन पश्चिम और पूर्वी जिला में हत्या के केस में शामिल रह चुके हैं। जबकि दो पर हत्या के प्रयास, लूट और डकैती जैसे केस हैं।
पुलिस ने बताया दिल्ली गेट में प्रयास नाम की संस्था का बाल सुधार गृह है। यहीं पर एक क्वारैंटाइन सेंटर भी बनाया गया है। फिलहाल उसमें 13 नाबालिग ठहराए गए थे। बुधवार शाम केयर टेकर जुनेन्द्र कुमार नाबालिगों को खाना देने के लिए गए। नाबालिगों ने पहले से भागने की तैयारी कर रखी थी। उन्हाेंने कैरम बोर्ड तोड़ उसकी लकड़ी से जुनेन्द्र पर हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर सिक्याेरिटी ऑफिसर इंदरजीत वहां पहुंचा तो उस पर भी हमला कर दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/11-minors-police-and-security-personnel-who-fled-from-delhi-gate-child-improvement-home-attacked-127227795.html