घरों में खुद बना रही हैं मास्क, अभी तक 21 हजार से ज्यादा जरूरतमंदों को बांट चुकी हैं मास्क
जिले में स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाएं इस समय कोरोना के वायरस से लोगों को बचाने के लिए मास्क बनाकर बांट रही हैं। जिले में 1100 महिला स्वयं सहायता समूह हैं। इस समय कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन के मद्देनजर राहत कार्यों के लिए इन समूहों की करीब 200 महिलाएं मास्क तैयार करने में लगी हुई हैं। इन समूहों की ओर से तैयार करीब 20 हजार से ज्यादा मास्क जिले में गरीब और जरूरतमंदों को इन महिलाओं ने स्वयं बांटे हैं। इसके अलावा 1100 मास्क कृषि विपणन बोर्ड को दिए हैं। जिससे ये मास्क मंडियों में फसल बेचने आ रहे किसानों तथा अन्य कार्यों में लगे लोगों को दिए जा सकें।
एडीसी आरके सिंह के अनुसार ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़ी इन महिलाओं के कार्य को देखते हुए जेसीबी कंपनी ने इन्हें 20 हजार मास्क तैयार करने का आर्डर दिया है। यही नहीं ये महिलाएं अपने आसपास के क्षेत्र खासकर गरीब परिवारों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए उन्हें प्रेरित भी कर रही हैं और लॉकडाउन के मद्देनजर सरकार की ओर से जारी हिदायतों की पालना करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी लोगों को जागरुक कर उन्हें कोरोना वायरस से बचाव के बारे में प्रशिक्षित कर रही हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/masks-are-being-made-in-the-homes-themselves-so-far-more-than-21-thousand-have-been-distributed-to-the-needy-127234974.html