दिल्ली में लगातार 5वें दिन चढ़ा पारा, तापमान 40 रहा
दिल्ली-एनसीआर में दिन और रात की गर्मी तेजी से बढ़ी है। न्यूनतम तापमान हर दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। 11 अप्रैल को पहली बार सीजन के सबसे गर्म दिन का रिकॉर्ड 36.9 डिग्री के साथ बना। तब से लगातार तापमान में वृद्धि हो रही है। बुधवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 3 डिग्री ऊपर चढ़कर पहली बार 40.1 डिग्री दर्ज किया गया।
इतना ही नहीं 2011 से 2020 यानी 10 साल में अप्रैल के महीने में 15 अप्रैल तक ये दूसरा मौका है जब पारा 40 डिग्री या उससे ऊपर पहुंचा है। इससे पहले 2017 में 14-15 अप्रैल को पारा 40-41 डिग्री दिल्ली में दर्ज किया गया था। बाकी सालों में पारा 40 डिग्री से नीचे ही अप्रैल के पहले पखवाड़े में रहा है।
दिल्ली के पालम केंद्र पर बुधवार को तापमान 40.8 डिग्री और आया नगर में 40.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली का न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 3 डिग्री ऊपर 24 डिग्री दर्ज किया गया। गर्मी अधिक महसूस होने का एक बड़ा कारण यह भी रहा कि दक्षिण-पूर्व से आने वाली हवा में नमी की न्यूनतम मात्रा महज 18 फीसदी रही। इससे हवा अधिक गर्म महसूस की गई और हवा की स्पीड भी 8-12 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार वाली रही।
प्रदूषण का स्तर भी बढ़ा, मॉडरेट के टॉप पर एक्यूआई
गर्मी बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी तेजी से बढ़ा है। लॉक डाउन के बावजूद प्रदूषण का स्तर हर दिन बढ़ रहा है। पिछले 4 दिन में दिल्ली का एक्यूआई 94 एक्यूआई के संतोषजनक स्तर से मॉडरेट श्रेणी के टॉप पर 155 एक्यूआई के साथ पहुंच गया है। ऐसा ही हाल गाजियाबाद का है जहां 12 अप्रैल को एक्यूआई 93 था जो बुधवार को बढ़कर 194 पहुंच गया है। प्रदूषण की भविष्यवाणी करने वाली वेबसाइट दिल्ली-एनसीआर में हवा बिगड़ने के पीछे देश के पश्चिमी हिस्से से आने वाली शुष्क हवा अपने साथ धूल के कण ला रही है। इसकी वजह से हवा में पीएम10 की मात्रा पीएम 2.5 के मुकाबले अधिक है। हवा की गुणवत्ता में गुरुवार को कोई सुधार नहीं होगा। 16 अप्रैल की रात से कुछ सुधार होगा और 17 अप्रैल को हवा में प्रदूषण की मात्रा मॉडरेट श्रेणी के निचले स्तर पर आ जाएगा।
आगे क्या: एक हफ्ते में तीन दिन हल्की बारिश से मिलेगी राहत
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को बादल रहेंगे लेकिन तापमान 39 डिग्री तक पहुंचेगा। शुक्रवार को बादल रहेंगे, 30-40 किमी की रफ्तार वाली पश्चिम व उत्तर-पश्चिमी हवा चलने के साथ हल्की बारिश की संभावना है। शनिवार 18 अप्रैल को बिजली चमकेगी लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। फिर 19 अप्रैल की रात व 20 अप्रैल दिन में बारिश की प्रबल संभावना है। इस बारिश की वजह से 20-21 अप्रैल को अधिकतम तापमान में तीन डिग्री तक गिरावट आएगी और 37 डिग्री दर्ज होगा। न्यूनतम तापमान पूरे हफ्ते 22-24 डिग्री के बीच रहेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/mercury-rises-for-the-5th-consecutive-day-in-delhi-temperature-is-40-127176177.html