Latest Updates

लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर और कलावती सरन में दो नर्सों में संक्रमण की पुष्टि

राजधानी में कोरोना का संक्रमण इसके इलाज में लगे स्वास्थ्य कर्मचारियों में ज्यादा हो रहा है। लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर और कलावती सरन अस्पताल में दो नर्सों के संक्रमित होने का पता चला है। लोकनायक अस्पताल में डॉक्टर के पॉजिटिव होने के बाद कई अन्य डॉक्टर व स्टाफ संदिग्ध की कैटेगरी में आ सकते हैं। एनेस्थीसिया के एक रेजिडेंट डॉक्टर में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं लेडी हॉर्डिंग मेडिकल कॉलेज से जुड़े कलावती सरन अस्पताल में एक डॉक्टर के कोरोना पीड़ित होने के बाद अब दो नर्स कर्मियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

पॉजिटिव की संख्या हुई 1707

राजधानी दिल्ली में कोरोना पॉजिटिव की तादाद बढ़कर 1707 हो गई है। वहीं मरने वालों का आंकड़ा 42 तक पहुंच गया है। कोरोना को मात देकर 72 सही सलामत अपने घर भी पहुंचे हैं। कोरोना के संबंध दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में कोरोना के 67 नए मरीजों का पता चला है। इनमें 11 कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं, जबकि 56 का कारण स्पष्ट नहीं है। 24 घंटे में 4 की मौत भी हुई हैं। वहीं 21 ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए हैं। विभिन्न अस्पतालों में 911 मरीज भर्ती, सबसे ज्यादा लोकनायक में 477 कोरोना के लिए विशेष रूप से तैयार किए गए अस्पतालों में कुल 911 मरीज भर्ती हैं। इनमें से 27 आईसीयू और 6 वेंटीलेटर पर हैं।

बिना बाधा ब्लड डोनर व ब्लड वैन चलें, सुनिश्चित करें अफसर: मुख्य सचिव

राजधानी के बल्ड बैंक में पर्याप्त बल्ड की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिलाअधिकारी व डीसीपी को ब्लड मोबाइल वैन, ब्लड डोनर व ब्लड लेकर चलने वाले वाहनों को बाधामुक्त आवागमन करने की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Confirmation of infection among doctors at Loknayak Hospital and two nurses in Kalavati Saran


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/confirmation-of-infection-among-doctors-at-loknayak-hospital-and-two-nurses-in-kalavati-saran-127189064.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();