कार का टायर पंचर हुआ तो महिला डॉक्टर ने पुलिस से मांगी मदद, पीसीआर वैन के पुलिसकर्मियों ने बदला टायर
(शेखर घोष) दिल्ली पुलिस के व्यवहार को लेकर आमतौर पर अक्सर लोगों को शिकायत रहती है। लेकिन कई बार ड्यूटी के दौरान दिल्ली पुलिस के जवानों का व्यवहार लोगों को भावुक कर देता है। ऐसा ही भावुक करने वाला एक वाकया सामने आया है। दरअसल लॉकडाउन के दौरान शुक्रवार को मुसीबत में फंसी एक कोरोना वॉरियर महिला डॉक्टर की पीसीआर पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों ने ड्यूटी के दौरान कर्तव्य परायणता और अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर इंसानियत का धर्म निभाया।
जानकारी के मुताबिक रोहिणी में दिल्ली पुलिस के पुलिस कंट्रोल रूम (पीसीआर) के तीन जवानों ने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर कोरोना वॉरियर वरिष्ठ महिला डॉक्टर की मदद की। इसके लिए दिल्ली सरकार के डॉयरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेस के एडिशनल डायरेक्टर डॉ. संदीप मिगलानी ने दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव को पीसीआर में तैनात हेड कांस्टेबल शशी, कांस्टेबल सुरेश और रविन्दर के कोरोना वारियर्स की मदद के लिए ई-मेल के जरिए पत्र लिखकर प्रशंसा की है।
रोहणी में एक स्कूल के पास टायर हुआ था पंचर
रोहिणी दिल्ली में रहने वाली एक वरिष्ठ महिला डाक्टर शुक्रवार सुबह जब राजपुर रोड स्थित दिल्ली सरकार के अस्पताल जाने के लिए घर से निकलकर वो मुश्किल से रोहिणी में ही सचदेवा पब्लिक स्कूल के पास पहुंची थी कि अगला टायर पंचर हो गया। महिला डॉक्टर ने पुलिस कंट्रोल रूम पर कॉल कर मदद मांगी तो पीसीआर वैन मौके पर पहुंची। रास्ते में पुलिसकर्मियों ने पंचर टायर बदला।
इधर, एक महिला ने पुलिस जिप्सी में बच्चे को जन्म दिया
वेस्ट जिले के ख्याला थाना इलाके में रहने वाली एक महिला ने पुलिस जिप्सी में ही बच्चे को जन्म देने का मामला सामने आया है। घटना गुरुवार रात की है। डीसीपी दीपक पुरोहित के अनुसार, महिला व उसका बच्चा स्वस्थ है और अस्पताल में भर्ती है। महिला का परिवार पुलिस की मदद से काफी खुश नजर आ रहा है। इस घटना के बाद एक बार फिर पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/when-the-cars-tire-was-punctured-the-woman-doctor-asked-for-help-from-the-police-the-policemen-of-the-pcr-van-changed-the-tire-127189037.html