छात्रों और मजदूरों से मकान खाली करवाया या जबरन किराया मांगा तो मकान मालिक पर केस
लॉकडाउन के दौरान किराया देने और मकान खाली ना कराने के दिल्ली सरकार के निर्देश के बावजूद ऐसी शिकायतें मिल रही हैं। पैसे की किल्लत के बीच ऐसे छात्र और मजदूर जो किराए के मकान पर रहते हैं, उनसे मकान मालिक जबरदस्ती ना तो मकान का किराया वसूल सकेंगे और ना ही मकान खाली करा पाएंगे। मुख्य सचिव विजय देव ने 29 मार्च को जारी एक आदेश का हवाला देकर कहा है कि ऐसे मामले सरकार की नजर में आ रहे हैं जिनमें छात्रों से जबरदस्ती तुरंत किराए की मांग कर रहे हैं या फिर मकान खाली करने का दवाब बना रहे हैं।
आपदा प्रबंधन कानून, 2005 में मिली शक्ति का इस्तेमाल करते हुए स्टेट एग्जीक्यूटिव कमेटी का चेयरमैन होने के नाते मुख्य सचिव विजय देव ने एक आदेश जारी करके डीएम को आदेश दिया है कि वो जिन इलाकों में अधिक मजदूर, प्रावासी मजदूर रहते हैं या अधिक छात्र रहते हैं, वहां इस आदेश को लेकर जागरूकता अभियान चलाएं। दिल्ली में मुखर्जी नगर, लाडो सराय, लक्ष्मी नगर, शकरपुर, साउथ कैंपस के आसपास बड़ी संख्या में छात्र रहते हैं। इन इलाकों में छात्रों के पास पैसे का संकट होने की दशा में मकान खाली कराने के दबाव की शिकायतें आ रही थीं। इसी तरह दिल्ली में कई अनाधिकृत कालोनी, औद्योगिक क्षेत्रों के आसपास मजदूरों से किराया मांगने या किराया नहीं चुकाने पर मकान खाली कराए जाने की शिकायतें आ रही थीं।
कार्रवाई: मकान मालिक दबाव बनाए तो सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से करें शिकायत
मुख्य सचिव ने अपने आदेश में कहा है कि प्रभावित लोगों को बताएं कि वो दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष में शिकायत करें। दिल्ली पुलिस के डीसीपी इस तरह की शिकायत की वीकली रिपोर्ट बनाएं और डीएम भी इस पर आगे की कार्रवाई करें। आदेश की प्रति डीएम, डीसीपी और स्पेशल सीपी ऑपरेशंस को भेजी गई है।
आदेश में यह लिखा गया है कि कहीं मकान मालिक किराया के लिए दबाव बनाए या फिर मकान खाली करने को कहे तो पुलिस में शिकायत करें ताकि आपदा प्रबंधन कानून के तहत ऐसे मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। बता दें कि आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं, जब लोग मकान खाली कर अपने-अपने राज्यों की और लौटते समय पकड़े गए।
उल्लंघन: निजी कंपनी के मैनेजर ने 10 मजदूरों को काम से निकाला, केस दर्ज
नई दिल्ली|लॉकडाउन की वजह से अलीपुर इलाके में एक निजी कंपनी का मालिक अपने किराएदारों व लेबर को अब बाहर निकाल रहे है। अलीपुर पुलिस ने कंपनी मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जिसने अपनी 10 लेबर को बाहर निकाल दिया था। जिनके पास न तो पैसा था और न ही खाना। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अलीपुर थाने में गुरुवार को एक एफआईआर दर्ज की गई है। जिसमें शिकायकर्ता जम्मू कश्मीर के उधमपुर का रहने वाले ओमप्रकाश ने दर्ज करवाई है। ओमप्रकाश बुढपुर स्थित एसआरडी ट्रांस्पोर्ट में लेबर की नौकरी करता है। वह अपने साथियों के साथ कंपनी में ही बने कमरे में रहता है। मैनेजर ने उन्हें निकाल दिया था। पुलिस ने सभी को जीटी रोड शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/case-on-landlord-if-students-and-laborers-get-their-house-vacated-or-forcibly-demanded-rent-127227856.html