अब एनआईटी पांच के मार्केट में मिला नोट, लोगों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी
शहर में सड़कों पर नोट गिराने की घटनाएं लगातार हो रही हैं। इससे लोगों में दहशत का माहौल है। एक दिन पहले सारन क्षेत्र में 100 और 500 रुपए के नोट सड़क पर गिराए गए थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे सेनिटाइज कर पन्नी में रख अपने साथ ले गई। शुक्रवार दोपहर ऐसी ही घटना एनआईटी पांच नंबर की मार्केट में हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने नोट को सेनिटाइज कर पन्नी में रखकर ले गई। जानकारी के अनुसार दोपहर करीब डेढ़ बजे एनआईटी नंबर 5 की मार्केट में सड़क पर कोई सौ रुपए का नोट गिराकर चला गया। बिजली सब डिवीजन के चौक पर इस नोट गिरने की घटना आसपास के लोग सहम गए। वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना एनआईटी पुलिस को दी। उसने मौके पर पहुंचकर वहां से भीड़ को हटाया और नोट को सेनिटाइज कर पन्नी में रखकर जांच के लिए ले गई। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह का कहना है कि यह काम कुछ शरारती तत्व कर रहे हैं। पुलिस जांच कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/now-the-note-found-in-the-market-of-nit-five-people-panic-engaged-in-police-investigation-127234961.html