फरीदाबाद में बनेगा राष्ट्रीय स्तर का यूनानी रिसर्च सेंटर व 120 बेड का अस्पताल, केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने दी मंजूरी
शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है। यहां के खेड़ी गुजरान गांव में राष्ट्रीय स्तर का यूनानी रिसर्च सेंटर और 120 बेड का अस्पताल बनेगा। करोड़ाें की लागत से बनने वाले इस अस्पताल को केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। इसी साल से यहां यूनानी पद्धति से ओपीडी भी शुरू हो जाएगी।
एनआईटी के कांग्रेसी विधायक नीरज शर्मा ने इस मामले को विधानसभा से लेकर केंद्रीय आयुष मंत्रालय तक उठाया था। केंद्रीय आयुष मंत्रालय के राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक से मिलकर उन्होंने यहां इस अस्पताल को जल्द शुरू कराने की मांग की थी। सीएम मनोहरलाल की सिफारिश पर केंद्रीय राज्यमंत्री ने अस्पताल और रिसर्च सेंटर बनाने की मंजूरी दे दी है। माना जा रहा है दिल्ली एनसीआर का यह पहला यूनानी चिकित्सा पद्धति का रिसर्च सेंटर होगा। इससे फरीदाबाद समेत आसपास के जिलों व एनसीआर के जिलों के मरीजों को फायदा मिलेगा।
पहले मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाए थे मामला
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा ने इस प्रोजेक्ट के बारे में सीएम से चर्चा कर विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने सरकार से पूछा कि जब आयुष मंत्रालय ने यहां के खेड़ी गुजरान गांव में करीब आठ एकड़ जमीन मंत्रालय को आवंटित कर चुका है तो अभी तक इस पर काम क्यों शुरू नहीं हुआ। वह लगातार इस मामले को सदन में उठाते रहे। आखिर में सीएम ने दिसंबर 2019 में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक को पत्र लिख अस्पताल और रिसर्च सेंटर को बनाने के लिए मंजूरी की सिफारिश की।
ग्राम पंचायत सरकार को दे चुकी जमीन
विधायक के अनुसार यूनानी चिकित्सा पद्धति पर आधारित यह अनुसंधान एवं असाध्य रोगों के इलाज के लिए चिकित्सा केंद्र पिछली सरकार के समय में मंजूर हुआ था। लेकिन कई साल से इस प्रोजेक्ट की फाइल आगे नहीं बढ़ रही थी। विधायक ने 6 जनवरी को दिल्ली में केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपाद नाइक से मुलाकात कर इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी दी। साथ ही इस अस्पताल की शुरूआत के लिए राज्य सरकार की तरफ से एक पत्र भी उन्हें दिया। इसके बाद केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने इसकी मंजूरी देते हुए प्रोजेक्ट का कार्य आगे बढ़ाया।
27 मई को केंद्रीय मंत्री ने दी मंजूरी
विधायक नीरज शर्मा के अनुसार लगातार पैरवी करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीपाद नाइक ने 27 मई को खेड़ी गुजरान गांव में राष्ट्रीय यूनानी रिसर्च सेंटर और अस्पताल खोलने की मंजूरी दे दी। उन्हांेने बताया सरकार ने उम्मीद जताई है कि इसी साल से यहां ओपीडी शुरू हो जाएगी। इसके बाद अस्पताल बनाने का काम शुरू हो जाएगा। विधायक के अनुसार अस्पताल बनाने में पांच से दस करोड़ की लागत आएगी। केंद्रीय आयुष मंत्रालय की गाइड लाइन के अनुसार अस्पताल का निर्माण किया जाएगा।
जल्द शुरू होगा चारदीवारी बनाने का काम
नीरज शर्मा के अनुसार इस प्रोजेक्ट के तहत इस वर्ष जमीन की चारदीवारी हो जाएगी। ओपीडी शुरू होने के बाद 120 बेड का अस्पताल का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू हो जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/national-level-unani-research-center-and-120-bed-hospital-to-be-built-in-faridabad-approved-by-union-ministry-of-ayush-127379931.html