Latest Updates

हरियाणा में दिखा भारत-चीन सीमा तनाव का असर, राज्य सरकार ने रद्द किए चीन की 2 कंपनियों के 822 करोड़ रु. के टेंडर

भारत-चीन सीमा पर हुए तनान का असर अब राज्य में दिखने लगा है। हरियाणा सरकार ने शनिवार को चीन की दो कंपनियों के 821 करोड़ रुपए के टेंडर तुरंत प्रभाव से रद्द कर दिए। इनमें एक टेंडर हिसार के खेदड़ थर्मल प्लांट का 540 करोड़ रुपए का है, जबकि यमुनानगर का 282 करोड़ रुपए का है।

हरियाणा पावर जनरेशन कारपोरेशन लि. के एमडी मोहम्मद साइन ने बताया कि गैस डि-सल्फराइजेशन करने के लिए इन दो चीनी कंपनियों को टेंडर दिए गए थे। ये टेंडर फरवरी 2019 में जारी हुए थे। अभी इन पर काम भी शुरू नहीं हुआ है।

फिलहाल टेंडर रद्द कर दिए गए हैं। ऊर्जा मंत्री चौधरी रणजीत सिंह ने बताया कि हिसार जिले के खेदड़ थर्मल पावर प्लांट में टेंडर बीजिंग की एक कंपनी को मिला था और यमुनानगर में शंघाई की एक कंपनी यह निविदा प्राप्त करने में कामयाब हुई थी। अब डोमेस्टिक कॉम्पिटेटिव बिडिंग के जरिए भारतीय कंपनियों को यह अवसर प्रदान किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The impact of Indo-China border tension seen in Haryana, the state government canceled 822 crore rupees of 2 Chinese companies. The tender


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/the-impact-of-indo-china-border-tension-seen-in-haryana-the-state-government-canceled-822-crore-rupees-of-2-chinese-companies-the-tender-127430861.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();