Latest Updates

कोरोना केस मिलने पर 21 कॉलोनी व 20 गांव कंटेनमेंट जोन घोषित

जिले में कोरोना केस मिलने पर डीसी नरेश कुमार ने न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी वार्ड नंबर-14, जवाहर नगर कैंप वार्ड नंबर-12, बाली नगर व न्यू कॉलोनी वार्ड नंबर-13, कृष्णा कॉलोनी वार्ड नंबर-17, प्रकाश विहार वार्ड नंबर-18, देव नगर व कैलाश नगर वार्ड नंबर-22, लक्खी विहार वार्ड नंबर-19, कल्याण एनक्लेव वार्ड नंबर-18, बसंत विहार वार्ड नंबर-18, बड़ा मोहल्ला वार्ड नंबर-20, श्याम नगर वार्ड नंबर-20, कैलाश नगर वार्ड नंबर-2, आल्हापुर गांव वार्ड नंबर-30, सेक्टर-2 वार्ड नंबर-31, आशियाना सोसायटी हुडा सेक्टर-2, ओमेक्स सिटी वार्ड नंबर-24, एकता नगर वार्ड नंबर-25, सिविल लाइन कॉलोनी वार्ड नंबर-24, शमशाबाद गांव वार्ड नंबर-7, अग्रसेन चौक होडल, गांव घोडी, होशंगाबाद, लालपुरा, अलावलपुर, बहीन, खोकियाका, असावटा, रहराना, रजपुरा, बेला, दीघोट, रूंधी, पुलिस लाइन, बामनीखेडा, सैंडोली, खांबी, लीखी, करीमपुर, आमरू व होडल के गांव भुलवाना को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

इन क्षेत्रों में आवाजाही नियंत्रित कर दी गई है। साथ ही कोविड-19 संक्रमण से क्षेत्रवासियों के बचाव के लिए अब यहां सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। सीएमओ डॉ. ब्रह्मदीप सिंह के अनुसार, जिले में कुल 7868 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 7313 की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि 219 की पॉजिटिव।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/palwal/news/21-colony-and-20-village-containment-zone-declared-on-receipt-of-corona-case-127424922.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();