24 घंटे में 45 नए केस आए, आंकड़ा पहुंचा 615; अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 184 पहुंचा
शुक्रवार को काेरोना के 45 नए केस आए। अब जिले में संक्रमित मरीजों का अांकड़ा 615 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि पांच मरीज ठीक भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। अब तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 184 पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 24 घंटे में 45 नए केस सामने आए।
गुरुवार को भी 45 केस आए थे। तेजी से बढ़ रहे केसों को देखकर स्वास्थ्य विभाग के अब पसीने छूट रहे हैं। शुक्रवार को मुकेश कॉलोनी, चावला कॉलोनी, ऊंचा गांव, सुभाष कॉलोनी, अहीरवाड़ा, भारत कॉलोनी, धीरजनगर, भाटिया कॉलोनी, अज्जी कॉलोनी, विष्णु कॉलोनी, वशिष्ठ मोहल्ला, नाहर सिंह कॉलोनी, आदर्श कॉलोनी, रामनगर, मलेरना रोड, महाबीर कॉलोनी, भूड़ काॅलोनी, अनाज मंडी, इंदिरा कॉलोनी से केस आए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/45-new-cases-arrived-in-24-hours-figure-reached-615-the-number-of-those-recovering-till-now-reached-184-127379952.html