गुड़गांव में कोरोना संक्रमण से 25 बुजुर्ग तोड़ चुके हैं दम, 40 वर्ष से कम के आठ युवा भी शामिल
गुड़गांव में कोरोना संक्रमण से 30 साल से अधिक उम्र के लोग शिकार हो रहे हैं। अभी तक 30 वर्ष से कम किसी भी युवा की मौत गुड़गांव में संक्रमण से नही हुई है। इसके अलावा अब तक मौत के शिकार हुए 37 लोगों में 10 महिलाएं भी शामिल हैं।
संक्रमण से 25 लोग पुराने गुड़गांव से दम तोड़ चुके हैं। लेकिन राहत की बात ये है कि गांवों में अभी तक कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण से अब तक पांच बुजुर्ग वे शिकार हुए हैं, जिनकी उम्र 80 या इससे अधिक थी। जबकि 8 युवा भी संक्रमण के शिकार हो गए, जो 40 या इससे कम उम्र के थे।
अभी तक कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर केवल बुजुर्ग व 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए सबसे खतरनाक बताया जा रहा है। लेकिन गुड़गांव में अब तक 37 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हो चुकी हैं। जिनमें 10 महिला भी हैं, जो संक्रमण के कारण दम तोड़ चुकी हैं। लेकिन 37 में से 25 ऐसे लोगों की मौत हुई, जो 50 या इससे अधिक उम्र के थे। ऐसे में यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि 50 से अधिक उम्र के लोगों को कोरोना संक्रमण से अपना बचाव करना बेहद जरूरी है। लेकिन गुड़गांव में अभी तक 30 से कम उम्र के किसी भी व्यक्ति की मौत संक्रमण से नहीं हुई है।
1914 पेशेंट रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं
जिला में कोरोना वायरस का संक्रमण जहां तेजी से फैलने लगा है, वहीं अब यह संक्रमण और ज्यादा खतरनाक हो गया है। मंगलवार को गुड़गांव में कोरोना के 9 पेशेंट ने दम तोड़ दिया, जिससे अब तक मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 46 हो गई। वहीं 24 घंटे में 205 नए केस सामने आए हैं।
मंगलवार शाम को गुड़गांव में कुल पेशेंट की संख्या बढ़कर 3682 हो गई। जबकि इनमें से 1914 पेशेंट रिकवर होकर डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। नगर निगम के जोन-1 में मंगलवार को 55, जोन-2 में 40, जोन-3 में 49, जोन-4 में 22, पटौदी ब्लॉक में 28 व सोहना ब्लॉक में 11 केस सामने आए हैं। राहत की बात है कि गुड़गांव में मंगलवार तक रिकवर रेट बढ़कर 51 फीसदी हो गया। अब गुड़गांव में कुल एक्टिव केस की संख्या 1722 रह गई है।
पुराने शहर में घातक हो रहा कोरोना, ओल्ड गुड़गांव में अब तक हो चुकी है 25 मौत
पुराने शहर में कोरोना संक्रमण ज्यादा घातक साबित हो रहा है। जहां न्यू गुड़गांव में अब तक 12 लोगों की कोरोना से मौत हुई है, वहीं ओल्ड गुड़गांव में अब तक 25 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। यही नहीं पुराने गुड़गांव में संक्रमण के दो हजार से अधिक केस सामने आ चुके हैं। पुराने शहर में संक्रमण फैलने के पीछे डाक्टरों का मानना है कि जनसंख्या घनत्व अधिक होने से संक्रमण के अधिक केस सामने आ रहे हैं। जबकि न्यू गुड़गांव में जनसंख्या घनत्व कम है।
कोरोना के कारण पुलिस की समर इंटर्नशिप पहली बार ऑनलाइन
कोरोना संक्रमण को देखते हुए गुरुग्राम पुलिस की समर इंटर्नशिप पहली बार ऑनलाइन प्लेटफार्म पर शुरू की गई। मंगलवार को शुरू हुए इंटर्नशिप कार्यक्रम में देशभर से छात्र जुड़े। जिन्हें साइबर विशेषज्ञ व पुलिस के आला अधिकारियों ने महत्वपूर्ण टिप्स दिए। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पहले की तरह इसमें भी बेस्ट इंटर्न का। खिताब दिया जाएगा। पहले दिन पुलिस आयुक्त मोहम्मद अकिल, पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त व साइबर थाना प्रभारी विवेक कुंडू छात्रों से रूबरू हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/25-elderly-people-have-died-due-to-corona-infection-in-gurgaon-including-eight-youth-below-40-years-127417874.html