अभी राजधानी दिल्ली में 27741 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय, 2414 नए केस, 67 मौत, कुल संक्रमितों का आंकड़ा 47102 पहुंचा
राजधानी में कोरोना संक्रमितों के साथ मौत का आकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 24 घंटे में 2414 मामले सामने आए है। वहीं, 67 मरीजों की मौत हुई है। 510 मरीज ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हो चुके है। रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 47102 पहुंच गई है।
वहीं, अब तक ठीक/माइग्रेट/डिस्चार्ज 17457 मरीज हुए है। वहीं कोरोना से होने वाली मौतों की संख्या 1904 पहुंच गई है। वहीं, अभी दिल्ली में 27741 कोरोना पॉजिटिव मरीज सक्रिय है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और विधायक आतिशी को कोरोना, जैन की एक दिन पहले ही कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को कोरोना संक्रमणा है। उन्हें तेज बुखार और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मंगलवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों ने टेस्ट किया, लेकिन उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने कारण बुधवार को उनका दोबारा कोरोना टेस्ट किया गया। इसमें वे पाॅजिटिव मिले। जैन की आम आदमी पार्टी की विधायक और राष्ट्रीय प्रवक्ता आतिशी मार्लेना भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। बुधवार को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उन्होंने खुद को होम क्वारेंटाइन कर लिया है।
दिल्ली में कोरोना की जांच 2400 में होगी
केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा गठित समिति के सुझाव के बाद दिल्ली में कोरोना टेस्ट की फीस अधिकतम 2,400 रुपए तय की गई है। राजधानी का कोई भी अस्पताल इससे ज्यादा चार्ज नहीं ले सकेगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/at-present-27741-corona-positive-patients-are-active-in-the-capital-2414-new-cases-67-deaths-total-number-of-infected-reached-47102-127421481.html