तीन आंगनवाड़ी वर्कर्स की सेवाएं समाप्त, 2 सुपरवाइजर सस्पेंड
महिला एवं बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम के विधानसभा में आईसीडीएस के तहत बांटे जाने वाले राशन का औचक निरीक्षण और जांच करने में गड़बड़ी सामने आई है। इसमें राशन चोरी समेत अन्य अनियमितता में संलिप्त पाए जाने पर तीन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा समाप्त कर दी गई। दो सुपरवाइजर का निलंबित कर दिया गया और सीडीपीओ को नोटिस दिया गया है।
वहीं, मटियाला विधानसभा क्षेत्र में दो आंगनवाड़ी सेंटर सील किए गए और आंगनवाड़ी रजिस्टर विभाग के सेक्रेटरी ने कब्जे में लिया है। सोमवार को मंत्री ने अपने निवास पर सेक्रेटरी, डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में सभी गड़बड़ियां को रोकने और उन पर नजर रखने के लिए स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया अपनाने पर सहमति बनी।
एसओपी में यह फैसला लिया गया है कि एसएनएफ योजना के तहत 13 दिनों की अवधि के लिए संबंधित आंगनवाड़ी केंद्रों में 19, 20 और 22 जून को लाभार्थियों को उनके घरों तक राशन पहुंचाया जाएगा। यह राशन 16 जून से 30 जून तक वितरित किया जाएगा।
सरकार जरूरतमंदों को राहत देने का काम कर रही हैं
मंत्री ने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है। यदि पोषण आहार को ठेकेदार और अधिकारी ही खा जाएगे तो तो कुपोषण खत्म कैसे होगा? कई क्षेत्रों में राशन निर्धारित मात्रा में नहीं दिया जा रहा है। मैंने खुद अपनी टीम के साथ लगातार चार दिनों से घर-घर जाकर आंगनवाड़ी से दिए गए राशन का निरीक्षण किया। लगभग सभी जगह गड़बडिय़ां मिली। विभाग में काम करने वाले लोगों को तो खास तौर पर संवेदनशील होना चाहिए, क्योंकि जिन्हें जीवन में कम मिला है, सरकार उन्हें थोड़ी राहत और सहारा देने का काम कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/services-of-three-anganwadi-workers-ended-2-supervisors-suspended-127413739.html