उत्तर रेलवे के अस्पताल में रोजाना होंगे 300 कोरोना टेस्ट, 2 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट
उत्तर रेलवे ने कोविड टेस्ट के लिए आईसीएमआर और दिल्ली सरकार से कोविड-19 संक्रमण टेस्ट करने के लिए अनुमति हासिल कर ली है। अब उत्तर रेलवे अपने आधुनिक आणविक माइक्रोबायोलॉजी लैब में रोजाना 300 काेविड-19 का टेस्ट कर पाएगी। इसके बाद उत्तर रेलवे को अपने कर्मचारियों के कोविड टेस्ट बाहर के प्राइवेट लैब में नहीं भेजने होंगे। इसके साथ ही उत्तर रेलवे को अपने अस्पताल में भर्ती कोविड मरीजों का टेस्ट रिपोर्ट मात्र दो घंटे में मिल जाएगी।
रेलवे प्रवक्ता दीपक कुमार ने बताया कि उत्तर रेलवे का यह पहला लैब है जिसे कोविड टेस्ट करने की अनुमति मिली है। यह लैब बायोसेफ्टी लेवल-टू लैब,जेनेएक्सपर्ट-XVI(सीबीएनएएटी)प्लेटफॉर्म और ट्रूलैब क्वात्रो(टीआरयूएनएटी) सिस्टम से लैस है। जेनेएक्सपर्ट-XVI लैब में लगभग दो घंटे में कोविड की पॉजिटिव रिपोर्ट होने के मामले में एक साथ 16 रिपोर्ट दो घंटे में मिल सकती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/300-corona-tests-will-be-done-daily-in-northern-railway-hospital-report-will-be-available-in-2-hours-127410308.html