जेसी बोस यूनिवर्सिटी ने जारी किया दाखिला कार्यक्रम, अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए 31 व पोस्ट-ग्रेजुएट हेतु 20 जुलाई अंतिम तारीख
जेसी बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक वर्ष 2020-21 के लिए सभी अंडर ग्रेजुएट व पोस्ट-ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है। विश्वविद्यालय ने पोर्टल के माध्यम से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। अंडर ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 व पोस्ट ग्रेजुएट पाठ्यक्रमों के लिए 20 जुलाई है। इस साल विश्वविद्यालय ने पोस्ट ग्रेजुएट स्तर पर विज्ञान व इंजीनियरिंग के नए पाठ्यक्रम भी शुरू किए हैं। दाखिला कार्यक्रम के अनुसार सभी बीटेक पाठ्यक्रमों में दाखिला हरियाणा तकनीकी शिक्षा विभाग के अधीन हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसायटी द्वारा आयोजित ऑनलाइन ऑफ-कैंपस काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा। इसके अलावा अन्य सभी यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश विश्वविद्यालय स्तर पर होगा। विश्वविद्यालय स्तर पर जिन यूजी पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, उनमें फिजिक्स, मैथ और केमिस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स) पाठ्यक्रम, बीसीए, बीबीए, एनिमेशन एवं मल्टीमीडिया में बीएससी और जर्नलिज्म एवं मास कम्युनिकेशन में बीए शामिल हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/jc-bose-university-released-admission-program-31-july-for-undergraduate-courses-and-20-july-last-date-for-post-graduate-127421603.html