Latest Updates

अप्रैल में जब पूरा देश लॉकडाउन से बंद था, तब भी रजिस्टर हुईं 32 सौ नई कंपनियां; इनकी कुल अधिकृत पूंजी 1,429.75 करोड़

अप्रैल में जब देशभर में सबसे सख्त लॉकडाउन लागू था और लोग घरों से बाहर तक नहीं निकल रहे थे, उस दाैरान देश में 3,209 नई कंपनियां बनीं। इनकी कुल अधिकृत पूंजी 1,429.75 करोड़ रुपए है। हालांकि, यह संख्या मार्च और पिछले साल अप्रैल में बनी कंपनियाें से काफी कम है।

इससे एक महीने पहले यानी मार्च 2020 में 5,788 नई कंपनियां गठित हुईं, जबकि अप्रैल 2019 में 10,383 नई कंपनियां बनी थीं। कॉरपोरेट मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में सबसे अधिक 591 (18.42%) कंपनियां महाराष्ट्र में रजिस्टर हुईं। वहीं, दिल्ली में 368 (11.47%) और कर्नाटक में 350 (10.91%) कंपनियों का गठन हुआ। विशेषज्ञों के मुताबिक, पिछले 4-5 वर्ष से कंपनी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया डिजिटाइज हो चुकी है।

  • 3209 कंपनियों का गठन अप्रैल 2020 में
  • 5,788 कंपनियां रजिस्टर हुईं मार्च 2020 में
  • 10,383 कंपनियां गठित हुईं थीं अप्रैल 2019 में

कंपनी के गठन की ये प्रक्रियाएं

  • मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन, आर्टिकिल ऑफ एसोसिएशन तैयार करना, निदेशकों के लिए डायरेक्टर आईडेंटिफिकेशन नंबर (डिन) लेना।
  • निदेशकों का डिजिटल सिग्नेचर।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कॉरपोरेट मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में सबसे अधिक 591 (18.42%) कंपनियां महाराष्ट्र में रजिस्टर हुईं। -फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/in-april-when-the-entire-country-was-closed-by-lockdown-32-hundred-new-companies-were-registered-their-total-authorized-capital-is-142975-crores-127382328.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();