कोरोना वायरस से मौत का सिलसिला जारी, 4 दिन में 18 की चली गई जान, 636 नए मामले भी आए
जिले में कोरोना का कहर जारी है। मरने वालों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। लगातार चार दिन में 18 लाेगों की जान जा चुकी है। जबकि 636 नए केस भी आए हैं। गुरुवार को लगातार चाैथे दिन 24 घंटे में तीन लोगों की मौत हो गई। अब मरने वालों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है। यही नहीं 105 नए संक्रमित केस भी आए हैं।
अभी तक जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1912 तक पहुंच गया। राहत की बात यह है कि गुरुवार को 107 मरीज ठीक होकर अस्पताल से अपने घर पहुंच चुके हैं। अभी तक ठीक होने वालों का आंकड़ा 703 पहुंच गया है। लगातार हो रही मौतों से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। क्योंकि तमाम कोशिशों के बाद भी न माैत का आंकड़ा कम होने का नाम ले रहा और न संक्रमित लोगों की संख्या में कमी आ रही।
19110 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए, इनमें से 16763 की निगेटिव रिपोर्ट आई है
कोविड 19 के नोडल अधिकारी डाॅ. रामभगत के अनुसार अभी तक 19110 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए। इनमें से 16763 की निगेटिव रिपोर्ट आई है। जबकि 435 की रिपोर्ट आनी शेष है। अब तक 1912 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से 543 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 620 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है।
उन्होंने बताया 25 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 10 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है । इन इलाकों से आए कोरोना के संक्रमित मरीज डॉ. रामभगत ने बताया कि नए संक्रमित मरीज ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, एनआईटी, जवाहर कॉलोनी, एसीनगर, भारत काॅलोनी, खेड़ीकलां, एसजीएम नगर, संजय काॅलाेनी, डबुआ कॉलोनी, आदर्शनगर, सेक्टर 16, सेक्टर 23, गोंछी, सेक्टर 19, सेक्टर 3 सेक्टर 15 महावीर कॉलोनी से आए हैं।
इन मरीजों की हुई कोरोना से मौत
डिप्टी सीएमओ डॉ. रामभगत के अनुसार गुरुवार को 3 मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में बल्लभगढ़ निवासी 53 वर्षीय और 43 वर्षीय पुरुष तथा अनंगपुर का 50 वर्षीय पुरुष शामिल है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इन सभी को कोरोना के साथ दूसरी कई तरह की बीमारियां थीं।
कोरोना से चार दिन में 18 मौत से प्रशासन चिंतित
चार दिन से लगातार हो रहे मौत से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के होश उड़ गए हैं। अधिकारियों के बीच बैठकों का लगातार सिलसिला जारी भी है लेकिन संक्रमण फैलने में कोई रोक नहीं लग पा रही है। यूं कहें कि केंद्र सरकार की गाइड लाइन का सख्ती से पालन नहीं हो पा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों पर नजर डालें तो 15, 16 और 17 जून को लगातार 5-5 लाेगों की मौत हो चुकी है। जबकि गुरुवार को तीन और ने दम तोड़ दिया।
पलवल: कोरोना से दूसरी मौत, 12 पॉजिटिव भी आए
पलवल में कोरोना से मरने वालों की संख्या दो हो चुकी है, यहीं नहीं गुरुवार को 12 नए संक्रमित केस भी आए। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 231 पहुंच गया है। राहत की बात यह है गुरूवार को पांच लोग ठीक होकर घर लौट गए! जिले में अब तक 130 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके है, जबकि दो लोगों की मौत हो चुकी है और 98 कोरोना पॉजिटिव का अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/continuation-of-death-due-to-corona-virus-18-died-in-4-days-636-new-cases-also-came-127424944.html