व्यापारी से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला बदमाश अरेस्ट, आरोपी पर दर्ज है 47 केस
भंगेल के बिजनेसमैन से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में नोएडा फेस 2 पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक तमंचा, कारतूस और स्कूटी बरामद की है। बदमाश पर गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग थानों में 47 केस दर्ज हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 27 फरवरी को कुख्यात अपराधी सोनू ने भंगेल स्थित बिजनेसमैन से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। इस संबंध में नोएडा फेस 2 थाने में बिजनेसमैन ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद उस शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया किया।
रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज करने के बाद से ही नोएडा पुलिस बदमाश की तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक 3 जून की रात मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बदमाश पर्थला की ओर से सेक्टर 80 की ओर आने वाला है। इस पर गठित टीम द्वारा इसकी घेराबन्दी की गई तो अपराधी स्कूटी से सेक्टर 112 की ओर जाने वाली सड़क पर भागा तथा इसके द्वारा पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी गोली चलाई, इससे बदमाश घायल हो गया।
घायल बदमाश पुलिस तुरंत इलाज के लिए जिला ले गई। बदमाश के कब्जे से तमन्चा कारतूस व खोखा तथा थाना फेस 3 क्षेत्र की लूट से सम्बन्धित 25000 रूपये नकद व एक स्कूटी बरामद हुई है। पुलिस के मुताबिक बदमाश सोनू के खिलाफ गौतमबुद्ध नगर के अलग-अलग थानों में 47 मुकदमे दर्ज हैं। करीब 30 वर्षीय सोनू आगरा का रहने वाला है और वर्तमान में हिंडन विहार, गौतमबुद्ध नगर में रहता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/the-rogue-arrest-seeking-rs-5-lakh-extortion-from-the-businessman-47-cases-have-been-registered-against-the-accused-127376308.html