5 साल बाद शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ के मामले में प्रिंसिपल के नाम चार्जशीट की गई जारी
कादीपुर सरकारी स्कूल के पूर्व प्रिंसिपल मुनीराम पर शिक्षिका के साथ छेड़छाड़ के आरोप को लेकर चार्जशीट जारी की गई है। शिक्षा निदेशालय ने चार्जशीट के माध्यम से 15 दिनों के अंदर प्रिंसिपल से जवाब मांगा है। जिसके बाद शिक्षिका के साथ हुई छेड़छाड़ मामले पर प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
दरअसल, यह मामला अक्टूबर 2015 का है। जब स्कूल की शिक्षिका के साथ स्कूल की साइंस लैब में प्रिंसिपल के द्वारा छेड़छाड़ की गई। शिक्षिका की ओर से एक लंबे समय से अपने साथ हुए छेड़छाड़ के मामले को लेकर वह लड़ाई लड़ रही हैं। स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ मामला शिक्षा विभाग के साथ-साथ मानव अधिकार आयोग और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में भी चल रहा है। ऐसे में अभी शिक्षा विभाग की ओर से मामले को लेकर चार्जशीट जारी की गई है। वहीं मानव अधिकार आयोग में आगामी 24 जुलाई और डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में 13 अगस्त को मामले की सुनवाई होनी है।
शिक्षिका ने बताया कि वह कादीपुर स्कूल में जून 2015 से जनवरी 2016 तक नियुक्त रही। जिसके बाद उनका ट्रांसफर गुड़गांव गांव स्कूल में कर दिया गया। प्रिंसिपल द्वारा किए गए हरेसमेंट के बाद उन्होंने अपनी शिकायत तुरंत पुलिस को देने के साथ-साथ शिक्षा विभाग में भी की। लेकिन उस दौरान प्रिंसिपल ने उन पर गलत आरोप लगाकर उनकी छवि खराब करने की कोशिश की और उन्हें सस्पेंड करवाने का प्रयास भी किया। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने साथ हुए इस घटनाक्रम पर सब जगह गुहार लगाई।
जिसके करीब 6 साल बाद शिक्षा विभाग की ओर से प्रिंसिपल के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है। जिसके तहत प्रिंसिपल को 15 दिन के अंदर जवाब देना होगा। जिसके बाद विभाग की ओर से प्रिंसिपल पर अलग-अलग तरह की कार्यवाही की जा सकती है, जिसमें प्रिंसिपल पर 50 हजार का जुर्माना और उन्हें सस्पेंड भी किया जा सकता है। जिला शिक्षा अधिकारी इंदू बोकन का कहना है कि प्रिंसिपल का ट्रांसफर अब झज्जर जिले में हो चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/chargesheet-issued-in-the-name-of-principal-in-case-of-teacher-molestation-after-5-years-127452239.html