चोरी करने के लिए स्कूटी पर साथ निकलते थे पति-पत्नी, गिरफ्तार
कार के अंदर से कीमती सामान चोरी करने के इल्जाम में एक दंपति को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मदनगीर निवासी राकेश (23) व वैजयंती (22) के तौर पर हुई। दंपति चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुका था। पुलिस ने इनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की है। डीसीपी ईश सिंघल ने बताया नई दिल्ली इलाके में चोरी के कई केस हो चुके थे, जिसमें गाड़ी के अंदर रखे कीमती सामान को चुराया गया हो।
23 मई को दस अशोका रोड़ के बाहर एक सियाज कार का शीशा तोड़ लैपटॉप चुराया गया। एक जून को विंडसर प्लेस में एक टोयटा फॉरच्यूनर कार से चोरी की कोशिश की गई। गाड़ी का जैसे ही शीशा टूटा मालिक निकलकर बाहर आ गया। जिस वजह से चोर को मौके से फरार हो पड़ा। दोनों ही मामले में संसद मार्ग थाने में मुकदमा दर्ज था। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की फुटेज चैक की, जिसमें एक दंपति स्कूटी पर सवार नजर आए। स्कूटी के आगे नंबर प्लेट नहीं लगी थी, वहीं पीछे वाली प्लेट ब्लर थी। नंबर प्लेट का थर्ड नंबर गायब था।
13 जून को पैट्रोलिंग कर रही पुलिस ने बिना नंबर वाली स्कूटी को देख राजपथ पर उसे रुकने का इशारा किया। पकड़े जाने के डर से चालक ने स्कूटी भगा दी, जिसका पीछा कर पुलिस ने नेशनल म्यूजियम ध्यानचंद स्टेडियम के पास दबोच लिया। दोनों ने कबूल कर लिया कि वे चोरी की वारदात करते हैं। राकेश पर विकासपुरी थाने में पहले से केस दर्ज है। आरोपी राकेश नौंवी तक पढ़ा है। दोनों मूलरुप से आंधप्रदेश के रहने वाले हैं और जन्म से ही दिल्ली में रह रहे थे। पुलिस अब दोनों से पूछताछ कर चोरी के माल की बरामदगी करने का प्रयास कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/husband-and-wife-accompanying-scooty-arrested-for-stealing-127413963.html