Latest Updates

पिकअप सवार बदमाश यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़कर हो गए फरार

नरेला इंडस्ट्रियल एरिया इलाके में महिंद्रा पिकअप सवार बदमाशों ने हौलंबी कलां मेन रोड लगे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम उखाड़कर ले गए। एडीएम के पास एक पड़ोसी ने शोर मचाया तो बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पड़ोसी मनोज त्यागी की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस एटीएम और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कर आरोपियों की तलाश करने में जुटी है। इससे पूर्व बदमाशों ने 4 जून को अलीपुर और 15 जून को खेड़ा से भी एटीएम उड़ा लिया था।
पुलिस के मुताबिक गुरूवार देर रात करीब 1.30 बजे मनोज त्यागी नामक शख्स ने उनको कॉल कर एटीएम उखाड़ने की सूचना दी। मनोज ने बताया कि वह हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। देर रात को उनके बेटे के पेट में दर्द हो रहा था। वह उसे दवाई रहे रहे थे। इस बीच उन्होंने घर के बाहर कुछ आवाजें सुनी।

बाहर निकलकर देखा तो कुछ बदमाशों ने यूनियन बैंक का एटीएम उखाड़ा हुआ था। बदमाश उसे अपने साथ लाए महिंद्रा पिकअप में लोड कर रहे थे। मनोज ने शोर मचाया तो आरोपी गाड़ी देकर वहां से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद मामला दर्ज कर लिया है। एटीएम में कितनी रकम थी, फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो पाया है।

सड़क पार कर रहे बीएसएफ जवान की हादसे में मौत

सेंट्रल दिल्ली के दरियागंज इलाके में सड़क पार करते हुए बीएसएफ सड़क हादसे का शिकार हो गए। उन्हें एक बाइक ने टक्कर मार दी थी। इन दिनों वह कोरोना के चलते दिल्ली पुलिस के साथ जुड़कर ड्यूटी कर रहे थे। मृतक की पहचान अक्षय लाल (50) के तौर पर हुई। वह मूलरुप से पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रहने वाले थे। पुलिस ने इस केस में लापरवाही से वाहन चलाने वाले आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की, जिसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने बताया अक्षय बीएसएफ में तैनात थे, इन दिनों दिल्ली में ज्यादा अरेंजमेंट ड्यूटी के वजह से वह अलग अलग जगह ड्यूटी दे रहे थे।

उनकी कंपनी नरेला इलाके में बैरेक में रहती है। गुरुवार को अक्षय दरियागंज इलाके में ड्यूटी देने के लिए आए थे, जो शिफ्ट खत्म होने पर वापस घर जाने के लिए निकले थे। आउटर रिंग रोड पर जब वे सड़क पार कर रहे थे तभी उनको वहां से गुजर रही तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/pickup-rider-escaped-by-uprooting-union-bank-of-indias-atm-127428180.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();