स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की मंगलवार को होने वाली बैठक कैंसिल, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होनी थी चर्चा
कोरोना में लगातार बढ़ते संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ाने, मरीजों को बेहतर इलाज उपलब्ध कराने को लेकर उपराज्यपाल अनिल बैजल की अध्यक्षता में स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एसडीएमए) की मंगलवार सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक देर रात रद्द हो गई । बैठक में कोरोना मैनेजमेंट को लेकर कई विषयों पर चर्चा होनी थी।
इसमें खाली फ्लैट को अस्थायी अस्पताल के रूप में उपयोग करने, निजी अस्पतालों के ओवर चार्जिंग और बड़ी राशि एडवांस मांगने की शिकायतों को लेकर चार्जेस फिक्स करने, निजी एंबुलेंस के चार्जिंग को निर्धारित करने, आम व्यक्ति की पहुंच में कोरोना जांच के लिए निजी लैब के चार्जेस को कम करने, चिकित्सा प्रोफेशनल की जरूरत का आकलन और उसको समय पर पूरा करने, अस्थायी श्मशान घाट स्थापित करने और अस्पताल परिसर में अस्थायी मोर्चरी जैसे एयर कंडीशन कंटेनर, कोविड-19 की जांच के लिए लैब के माध्यम से अभियान शुरू करना वहीं, सबसे महत्वपूर्ण आरडब्ल्यूए को प्राइमरी हेल्थ केयर ट्रेनिंग के साथ जरूरी उपकरण उपलब्ध कराने के विषय पर चर्चा होनी थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/state-disaster-management-authority-meeting-to-be-postponed-on-tuesday-127413763.html