निजी अस्पताल भर्ती करने रिपोर्ट मांग रहे, लैब में जांच नहीं हो रही, क्या करें: पीड़ित
(आनंद पवार) राजधानी में दिल्ली सरकार के निजी लैब को लक्षण वाले मरीजों की ही जांच करने के आदेश देने के बाद असमंजस की स्थिति बन गई है। निजी लैब कोरोना के मरीजों की जांच करने को लेकर आगे पीछे हो रही है तो कई जगह जांच करने से ही मना किया जा रहा है।
खास बात तो यह है कि कई जगह सरकारी अस्पताल की लैब में किट नहीं होने से लोगों को दो से तीन दिन बाद की तारीख दी जा रही है। ऐसे में बुखार से पीड़ित अपनों को लेकर लोग परेशान हो रहे है। ऐसे ही एक मामले में रोहिणी सेक्टर-3 निवासी जतिन भूटानी ने बताया कि उनके 54 वर्षीय पिता शूगर के मरीज है। उनको पिछले एक सप्ताह से बुखार आ रहा था। गुरुवार सुबह अचानक सांस लेने में दिक्कत होने के बाद रोहिणी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। उनको बुखार नहीं उतर रहा। डॉक्टर ने बताया कि कोरोना की जांच करने से प्राइवेट लैब मना कर रही है।
अब शुक्रवार को अस्पताल के लोग डिस्चार्ज करने को कह रहे है। उनका कहना है कि अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाया जा रहा है अब यहां पर सिर्फ कोरोना पॉजिटिव मरीज ही भर्ती होगे। आपको भर्ती करने के लिए कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा। मेरे समझ में नहीं आ रहा कि मैं कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट कहां से लाऊं। अंबेडकर अस्पताल ने भी किट नहीं होने की बात कहकर मेरे परिचित को लौटा दिया। यह सरकार ने हम लोगों को मरने के लिए छोड़ दिया है। हेल्पलाइन पर कोई जवाब नहीं दे रहा।
सात दिन से जांच के लिए लगा रहे अस्पताल के चक्कर
सुल्तानपुरी निवासी मीनू ने बताया कि उनकी बेटी को बुखार उतर चढ़ रहा है। कभी कभी सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है। उसको किसी चीज की खुशबू नहीं आ रही। शनिवार को अंबेडकर अस्पताल गए थे। लंबी लाइन में लगने के बाद बताया कि जांच के लिए किट नहीं है। पिछले 7 दिनों से चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक किट नहीं आने की बात कहीं जा रही है। शुक्रवार को फोन कर टेस्ट के लिए सोमवार को बुलाया है। हम तो अस्पताल के चक्कर लगा लगा कर परेशान हो गए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/seeking-report-to-private-hospital-lab-not-being-investigated-what-to-do-victim-127379911.html