मंत्री गौतम ने किया पूर्वी निगम व पीडब्लूडी के अफसरों के साथ सीमापुरी में संयुक्त निरीक्षण
दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं सीमापुरी के क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने आज पूर्वी दिल्ली नगर निगम और पीडब्लयूडी के अधिकारियों के साथ आगामी मानसून के मौसम में वॉटर लॉगिंग जैसी समस्याओं और नालों की साफ सफाई को लेकर क्षेत्र का ज्वाइंट इंस्पेक्शन किया। गौतम ने अधिकारियों को मानसून से पूर्व नालों की सफाई और प्राथमिकता पर नालों और फुटपाथ पर अतिक्रमण को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। बारिश के मौसम में सीमापुरी के कई इलाकों में पानी जमा होने की आशंका बनी रहती है।
ऐसे में नालों की डिसिल्टिंग समय समय पर होना जरूरी है। बारिश के दिनों में जगह जगह पानी भरने की “मानसून के वजह से क्षेत्र ने कई जगह पानी भर जाता है। इससे लोगों को बड़ी समस्या होती है। इसको मद्दे नजर रखते हुए मैंने नालों की तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए है। मानसून से पहले इन नालों की सफाई कर दी जाएगी। दौरा के दौरान मंत्री ने ओ,पी,क्यू ब्लॉक के सामने पीडब्लयूडी के नालों और फुटपाथ पर अतिक्रमण पाया गया, जिसको हटाने के लिए अतिक्रमणकारियों को नोटिस जारी किए जाए। ताकि जनता को आने जाने में कोई परेशानी न हो।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/minister-gautam-conducted-joint-inspection-with-officials-of-eastern-corporation-and-pwd-in-seemapuri-127428198.html