Latest Updates

सेक्टरों व सोसाइटियों में एक गेट से आने-जाने की हो व्यवस्था, थर्मल स्कैनिंग के बाद अंदर आने की अनुमति

जिले में कोरोना से खराब होते हालात देख डीसी और पुलिस कमिश्नर ने नई एडवाइजरी जारी की है। अब सभी सेक्टरों और सोसाइटियों में बेधड़क आने-जाने वालों पर रोक लगा दी गई है। सेक्टरों और सोसाइटियों में सिर्फ एक गेट ही खुलेगा। इसमें भी अंदर आने वालों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। यदि किसी के शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे अंदर आने की इजाजत नहीं होगी।

वहीं दूसरी ओर रात नौ से सुबह पांच बजे तक जिले में कर्फ्यू लागू रहेगा। सिर्फ जरूरी सेवाओं से संबंधित वाहन ही सड़क पर दौड़ सकेंगे। सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों से कहा गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नाका लगाकर इस एडवाइजरी को सख्ती से लागू करें। इसके अलावा बगैर मास्क लगाकर आने-जाने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर चालान करें। जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।

हर दिन बड़ी संख्या में नए संक्रमित मरीज आ रहे हैं। अभी तक 28 लोगों की कोरोना से जान जा चुकी है। हालात ऐसे हो गए हैं कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के सारे उपाय फेल होने लगे हैं। इसका प्रमुख कारण लॉकडाउन चार और अनलाकडाउन वन में मिली छूट है। अभी भी सेक्टरों और कॉलोनियों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते नजर आ रही हैं। जानकारों का कहना है कि प्रशासन द्वारा डोर टू डोर कराए गए सर्वे में हर व्यक्ति सही जानकारी देने से बच रहा। परिवार में कोई बुखार, खांसी अथवा जुखाम से पीडि़त है तो उसकी जानकारी देने से बच रहे हैं।
डीसी यशपाल यादव ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी सेक्टरों और सोसाइटियों में आने-जाने के लिए अब एक ही गेट खोला जाएगा। वहां तैनात सुरक्षा गार्ड अथवा कर्मचारी हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग करेगा। यदि किसी के शरीर का तापमान अधिक पाया जाता है तो उसे अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए। सेक्टर-49 सैनिक कॉलोनी निवासी डॉ. लेाकवीर का कहना है कि 98.4 फारेन हाइट तक जबकि सेंटीग्रेट में 37 डिग्री तक शरीर का तापमान रहने पर सामान्य माना जाता है।

थाना और चौकी प्रभारी किए गए अलर्ट
पुलिस कमिश्नर केके राव ने जिलेभर के सभी थाना व चौकी प्रभारियों को ऑडियो भेजकर अलर्ट जारी किया है। इसमें कहा है कि सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने क्षेत्र में कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित करें। रात 9 से सुबह 5 बजे तक सड़कों पर आमजन के आने-जाने पर रोक रहेगी। केवल जरूरी सेवाओं के वाहन ही सड़क पर चलें। नाके पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जाए।

इसके अलावा बगैर मास्क लगाए बाहर निकलने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर उनका चालान करें। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिए। रोज किए जाने वाले चालान की रिपोर्ट भी भेजी जाए। रात 9 से सुबह 5 बजे तक सड़क पर निकलने वाले यदि उचित जवाब नहीं दे पाते हैं तो उन्हें तुरंत वापस उनके घर भेजा जाए।

प्रशासन कम्युनिटी स्पै्रड मानने को तैयार नहीं
तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए भी प्रशासन इसे कम्युनिटी स्प्रैड मानने को तैयार नहीं है। डीसी यशपाल यादव ने कहा कि जिले में कोविड-19 के पाजिटिव केसों में वृद्धि तो हुई है, लेकिन ये सभी पॉजीटिव केस कोरोना मरीज के प्रथम व द्वितीय संपर्क में आने वाले व्यक्ति हैं। अभी कम्युनिटी स्प्रैड जैसी स्थिति नहीं है।

मास्क न लगाने पर 284 लोगों के किए चालान
पुलिस कमिश्नर केके राव के अनुसार सरकार ने बगैर मास्क लगाए बाहर निकलने पर पाबंदी लगा रखी है। फरीदाबाद पुलिस ने मास्क का इस्तेमाल न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 284 चालान काटे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Provision for movement from one gate to sectors and societies, permission to enter after thermal scanning


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/news/provision-for-movement-from-one-gate-to-sectors-and-societies-permission-to-enter-after-thermal-scanning-127410379.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();