Latest Updates

एफआईआई में हरियाणा चैप्टर का हुआ गठन, हरभजन सिंह बने अध्यक्ष

फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री ने हरियाणा राज्य चैप्टर का गठन किया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के महानिदेशक दीपक जैन ने बताया कि हरियाणा राज्य चैप्टर का गठन कर दिया गया है, जिनमें ऊपर के चार पदाधिकारियों की आधिकारिक तौर पर नियुक्ति कर दी गई है। गुड़गांव से होंडा स्कूटर्स एंड मोटर साइकिल के पूर्व डायरेक्टर सरदार हरभजन सिंह को प्रदेश अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई है, उपाध्यक्ष पद पर यमुनानगर से रमन सलूजा को नियुक्त किया गया है, जबकि गुड़गांव से ही गुड़गांव इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (जीआईए) के पूर्व महासचिव दीपक मैनी को प्रदेश महासचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ साथ मोहित गुप्ता को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संगठन में नई पारी की शुरुआत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि वैश्विक मंदी और कोरोना संकट के इस दौर में उद्योगों को अस्तित्व बचाने के लिए चुनौती खड़ी हो गई है। इस परिस्थिति में सभी पक्षों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए औद्योगिक विकास के लिए संगठन पूरी क्षमता के साथ काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/haryana-chapter-formed-in-fii-harbhajan-singh-becomes-president-127431261.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();