Latest Updates

12 राज्यों में 56 विस और 1 लोस सीट पर उपचुनाव की वोटिंग 3 और 7 को, नतीजे 10 नवंबर को

कोराेना के बीच बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के बाद अब चुनाव आयोग ने 12 राज्यों में 56 विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख घोषित कर दी है। इन सीटों पर मतदान 3 नवंबर और 7 नवंबर को होगा। इनमें हरियाणा के सोनीपत जिले की बरोदा सीट भी है। बरोदा सीट के लिए 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। नतीजों का ऐलान बिहार चुनाव के साथ यानी 10 नवंबर को हाेगा।

आयोग ने बताया कि 54 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डलेेंगे। जबकि बिहार की एक लाेकसभा सीट और मणिपुर की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का मतदान 7 नवंबर को होगा। चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख घोषित करने से पहले कहा कि देश में कुल 63 विधानसभा सीटों खाली हैं, लेकिन असम समेत चार राज्यों की सात सीटों पर उपचुनाव नहीं कराया जा रहा है, क्योंकि वहां मौसम की स्थिति, फोर्स की गतिविधि, महामारी जैसे कारक हैं।

मंगलवार को बरोदा हलके के गांव बिचपड़ी में सीएम मनोहर लाल को वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए करीब 30 विकास कार्यों का शिलान्यास व उद‌्घाटन करने के बाद ग्रामीणों को संबोधित करना था। कार्यक्रम दोपहर बाद 3 बजे का था। शिलापट्‌ट लग गए थे। लेकिन अचानक कृषि मंत्री दलाल के पास फोन आया कि बरोदा उपचुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है और आचार संहिता लग गई है। इसलिए सीएम का कार्यक्रम रद्द कर दिया है। तब कर्मचारी शिलापट्‌टों को उठा गाड़ियों में डालकर ले गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
इधर हरियाणा में सीएम को 3 बजे विकास कार्यों का उद‌्घाटन व शिलान्यास करना था, इससे पहले ही चुनाव की घोषणा हो गई, शिलापट्‌ट उठाकर गाड़ियों में ले जाने पड़े


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/voting-on-3-and-7-of-the-by-elections-in-56-states-and-1-los-seats-in-12-states-results-on-november-10-127766120.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();