दिल्ली मेट्रो रिटर्न- 6 लाइनों पर गुरूवार को मेट्रो ने लगाए 1025 फेरे
डीएमआरसी लॉकडाउन में 22 मार्च से बंद हुई दिल्ली मेट्रो का संचालन एक बार फिर से अलग-अलग फेज में धीरे-धीरे शुरू कर रही है। डीएमआरसी ने गुरुवार को छह लाइनों पर मेट्रो ने दो शिफ्टों में 1025 फेरे लगाए। सुबह सात बजे से डीएमआरसी ने मेट्रो की रेड लाइन ग्रीन लाइन और वॉयलट लाइन पर भी मेट्रो सेवा को बहाल करने के बाद इन तीनों लाइनों की शुरुआत होने के बाद कुल छह लाइन पर मेट्रो गुरूवार से चलने लगी हैं। डीएमआरसी ने सोमवार को येलो लाइन, बुधवार को पिंक एवं ब्लू लाइन को खोलते हुए गुरूवार को रेड, ग्रीन और वायलेट लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया गया है। डीएमआरसी के अधिकारियों के अनुसार अगले दो दिनों में मैजेंटा, ग्रे लाइन एवं एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को भी यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके साथ 12 सितंबर से डीएमआरसी लॉकडाउन से पूर्व के तरह तरह से मेट्रो में सफर पहले की तरह सुबह 6 बजे से लेकर रात के 11 बजे तक मेट्रो का परिचालन करेगी।
डीएमआरसी अब यात्रियों को 17 स्टेशनों पर देगी इंटरचेंज की सुविधा
अब डीएमआरसी पहले के मुकाबले यात्रियों को अधिक स्टेशनों पर इंटरचेंज की सुविधा देगी। डीएमआरसी के अनुसार गुरुवार से शुरू होने वाली इन लाइन की शुरुआत के साथ ही यात्रियों के लिए इंटरचेंज सुविधा की संख्या भी बढ़ जाएगी। इन लाइनों के खुलने से कुल 17 इंटरचेंज स्टेशन हो गए हैं। यह स्टेशन राजौरी गार्डन, राजीव चौक , आनंद विहार , मयूर विहार फेज वन, यमुना बैंक , सिकंदरपुर , कड़कड़डूमा, आजादपुर, आईएनए , कश्मीरी गेट ,नेताजी सुभाष, इंद्रलोक, वेलकम , मंडी हाउस,केंद्रीय सचिवालय , लाजपत नगर और कीर्ति नगर हैं।
40 ट्रेन वायलेट लाइन पर चलाई जाएंगी
डीएमआरसी के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनुज दयाल के अनुसार रेड लाइन पर कुल 35 मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी जो सुबह एवं शाम के समय मिलाकर कुल 413 फेरे लगाएंगी। इसी तरीके से 40 ट्रेन वायलेट लाइन पर चलाई जाएंगी जो 344 फेरे सुबह एवं शाम को लगाएगी। ग्रीन लाइन पर 20 ट्रेन चलाई जाएंगी जो 268 फेरे लगाएंगी। उन्होंने बताया कि 11 और 12 सितंबर से अधिक मेट्रो ट्रेन को लाइन पर उतारा जाएगा और अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/delhi-metro-return-metro-made-1025-rounds-on-6-lines-on-thursday-127707421.html