Latest Updates

घर पर सीवेज कनेक्शन नहीं फिर भी देना होगा सीवेज चार्ज, डीजेबी के पानी के बिल में 60 प्रतिशत सीवरेज चार्ज देना होता है

आपके घर में सीवर कनेक्शन नहीं होने पर भी सीवरेज चार्ज देना होगा। पोल्यूटर्स पे प्रिंसिपल एनवायरमेंटल कंपनसेशन के जरिए यह भुगतान होगा। इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड की बोर्ड मीटिंग में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। डीजेबी के पानी के बिल में 60 प्रतिशत सीवरेज चार्ज देना होता है। यह शुल्क अभी सीवरेज नेटवर्क वाले क्षेत्रों से वसूला जाता है। यह शुल्क अभी पानी के कनेक्शन के साथ ही सीवर कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं से वसूला जाता है। अभी दिल्ली में ऐसे कई उपभोक्ता है जिनके घर में पानी का कनेक्शन होने के बावजूद सीवरेज चार्ज नहीं देते। इसका कारण वहां पर सीवर नेटवर्क नहीं होना है।

डीजेबी के अनुसार उसके दिल्ली में 25 लाख 20 कनेक्शन है। इनमें से 19 लाख 94 हजार सीवरेज चार्ज का भुगतान कर रहे है। अब दिल्ली जल बोर्ड बाकी के उपभोक्ताओं से भी सीवरेज चार्ज वसूलने की तैयारी कर ली है। बता दें इस मामले में सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने आदेश दिए थे। जिसके बाद डीजेबी ने प्रपोजल बनाया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी ने पोल्यूटर्स पे प्रिंसिपल एनवायरमेंटल कंपनसेशन के रूप में सीवरेज चार्ज वसूलने के आदेश दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/there-is-no-sewage-connection-at-home-yet-the-sewage-charge-has-to-be-paid-60-percent-sewerage-charge-has-to-be-paid-in-djbs-water-bill-127759883.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();