नकली देसी घी बनाने में पांच गिरफ्तार
आउटर-नॉर्थ जिले के एंटी-ऑटो थेफ्ट स्कवाड टीम ने नकली घी बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया हैं। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत 5 लोगों को पकड़ा हैं। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सरगना संदीप, अक्षय, रोहित, रतन और अंकेश के रुप में हुई हैं। पुलिस ने इनके पास से नकली घी के 65 कार्टून, देसी घी के 7 टीन, 212 रिफाइंड के टीन, 149 डालडा वनस्पति घी के टीन, 3 चुल्हें, 5 सिलेंडर, 2500 खाली प्लास्टिक के जार व पैकिंग का सामान और 1 छोटा हाथी बरामद किया है।
डीसीपी गौरव शर्मा ने बताया कि एटीएस की टीम को सूचना मिली कि बवाना सेक्टर-एक में नकली देसी घी बनाने का काम किया जा रहा है। पुलिस और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट टीम ने मिलकर मौके पर छापा मारा। पुलिस ने यहां से मालिक संदीप समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/five-arrested-for-making-fake-desi-ghee-127713949.html