Latest Updates

वर्दी दिए जाने के प्रस्ताव को लेकर भिड़े पक्ष-विपक्ष, त्रिवेंद्रम की तर्ज पर पूर्वी निगम के सफाई अधिकारियों को मिलेगी वर्दी

पूर्वी दिल्ली नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में केरल के त्रिवेंद्रम शहर की तर्ज पर पूर्वी दिल्ली नगर निगम में भी सफाई अधिकारियों (एएसआई, एसआई) को वर्दी दिए जाने का प्रस्ताव पर पक्ष-विपक्ष में जमकर नोकझोंक हुई। सत्तापक्ष ने जहां इसे सम्मान की बात कही वहीं विपक्ष ने कहा कि पहले कर्मचारियों को समय पर वेतन दे दो, उसके बाद यह बातें करना।

सदन में यह प्रस्ताव पास कर दिया गया। समिति की बैठक में नेता सदन प्रवेश शर्मा ने यह प्रस्ताव रखते हुए कहा कि केरल के त्रिवेंद्रम शहर में सफाई अधिकारियों के लिए एक अलग डिजाइन की तैयार की हुई वर्दी है। जिसको वही के सफाई अधिकारी मानते हैं और उसे पहनने के बाद उनका सफाई कर्मचारियों व जनता दोनों में सम्मान होता। हमारे यहां निगम में फील्ड कर्मचारियों को वर्दी का प्रावधान भी है, इसलिए इसे लागू किया। स्थायी समिति के उपाध्यक्ष दीपक मल्होत्रा ने इसका अनुमोदन किया। समिति में आम आदमी पार्टी की नेता गीता रावत ने कहा कि वर्दी से पेट नहीं भरा करता यदि कुछ करना है तो कर्मचारियों को समय पर वेतन दो, वह उनसे खुश होंगे आप लोग काम करने की जगह बातों में घुमाने की कोशिश ना करें। पिछले तीन 3 महीने से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया गया है। गीता रावत की इस बात पर सत्तापक्ष के पार्षद भड़क उठे और अपने स्थानों पर खड़े होकर विरोध दर्ज करने लगे। प्रवेश शर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार जानबूझकर फंड नहीं दे रही है। स्थायी समिति के उपाध्यक्ष पार्षद दीपक मल्होत्रा का कहना था दिल्ली सरकार की लापरवाही की वजह से ही यह परेशानी उठानी पड़ रही। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार पर निगम का करोड़ों रुपया बकाया है अगर वह समय पर पैसा दे देते तो आज किसी तरह की दिक्कत नहीं होती।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/on-the-lines-of-trivandrum-the-cleaning-officers-of-eastern-corporation-will-get-uniforms-against-the-proposal-of-giving-uniforms-127707413.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();