अब हमें कोरोना के साथ जीने की कला सीखनी होगी : डिप्टी सीएम
दिल्ली में कोरोना की मार झेल रहे होटल व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मुलाकात की। इस दौरान सिसोदिया ने होटल व्यवसायियों की मांगों पर गंभीरता से विचार का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का मानना है कि हमें कोरोना से लड़ते हुए कोरोना के साथ जीने की कला सीखनी होगी। हमें अनलॉक की प्रक्रिया में बेहद सावधानी बरतते हुए अपनी गतिविधियों को शुरू करना है। दिल्ली सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नार्दन इंडिया के प्रतिनिधियों ने उपमुख्यमंत्री से मुलाकात करके विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, यूपी और उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से जुड़े मामलों की जानकारी दी। सिसोदिया ने कहा कि कोरोना से सावधानी बरतते हुए होटल और रेस्टोरेंट खोलने से आम नागरिकों और उनके परिजनों में भी उत्साह लौटेगा। इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को भी पुन: पटरी पर लौटने का अवसर मिलेगा। सिसोदिया ने ऐसे उपायों की तलाश का सुझाव दिया जिनसे सुरक्षा भी सुनिश्चित हो और राजस्व भी बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि हमें होटल और रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े दुनिया भर के नए प्रयोगों से भी सीखना होगा ताकि हमारे यहां के अनुकूल मॉडल विकसित किया जा सके।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/now-we-have-to-learn-the-art-of-living-with-corona-deputy-cm-127707400.html