Latest Updates

एसआई ने बढ़ाई एसएचओ की मुश्किलें, डायरी में खोली पोल

पंजाबी बाग थाने के एसएचओ इंदरपाल की मुश्किलें उन्हीं की टीम के एक सब इंस्पेक्टर ने बढ़ा दी हैं। एसआई ने आरोप लगाया है कि एसएचओ एक केस में मुलजिम को छोड़ने का दबाव बना रहे हैं। यह तब जब वह केस का मुख्य आरोपी है। वह थाने के ही एक हेड कांस्टेबल के जरिए रुपए उगाहकर लाने का भी हमेशा दबाव बनाते हैं। बकायदा, एसआई ने जनरल डायरी में अपनी बात लिख सीनियर अफसरों का ध्यान खींचने का प्रयास किया है। सोशल मीडिया पर यह पेज वायरल भी हो चुका है। मामला सामने आने पर एसएचओ के खिलाफ विजिलेंस जांच के आदेश दिए गए हैं।

डायरी के वायरल पेज पर एसआई मनोज कुमार का नाम है, तारीख दो सितम्बर लिखी है। आरोप है थानाध्यक्ष हेड कांस्टेबल रिषी भारद्वाज के माध्यम से उगाही करवाते हैं। एक मामले में आरोपित को पूछताछ के लिए थाने में आने को कहा तो एसएचओ ने आरोपी को थाने बुलाने से मना किया। एसआई ने एसएचओ द्वारा फोन पर कही गई सभी बातें थाने की जनरल डायरी में लिखी है। डीसीपी दीपक पुरोहित ने मामले में विजिलेंस जांच के आदेश दे दिए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/si-increases-the-difficulties-of-sho-revealed-in-the-diary-127684110.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();