पेटीएम केवाईसी के नाम पर 40 हजार रुपए की ठगी, 9 महीने बाद मुकदमा दर्ज, क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर निकाले पैसे
पेटीएम केवाईसी करने के नाम पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी लेकर 40 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव भोंडसी निवासी अर्पणा सिशोदिया ने बताया कि गत दो जनवरी को उसे एक एग्जीक्यूटिव का फोन आया था।
फोन करने वाले व्यक्ति ने पेटीएम केवाईसी करने की बात कहते हुए क्रेडिट कार्ड की जानकारी ले ली। उन्होंने बताया कि क्रेडिट कार्ड में उनका मोबाइल नंबर अपडेट न होने के कारण उन्हें ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं मिली। ईमेल पर जानकारी मिली कि उनके क्रेडिट कार्ड से खरीददारी हुई है।
इस बारे में उन्होंने पेटीएम व क्रेडिट कार्ड के कस्टमर केयर में की, लेकिन उन्होंने अन्य ट्रांजेक्शन को नहीं रोका। इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत पर जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/news/payback-of-40-thousand-rupees-in-the-name-of-paytm-kyc-lawsuit-filed-after-9-months-withdraw-money-after-taking-credit-card-information-127840295.html