मेवात में कोरोना से एक मौत, 6 नए मामले आए, 15 मरीज ठीक भी हुए
जिले में गुरुवार को कोरोना से एक और मौत हो गई। जिले में कोरोना से यह अब 23 वीं मौत है। इंडरी खंड के गांव कुर्थला निवासी 34 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। उक्त युवक को फरीदाबाद के एक अस्पताल में 15 सितंबर को भर्ती कराया था। कोरोना जांच में युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव आई।
उक्त व्यक्ति ने गुरुवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं गुरुवार को जिले में कोरोना 6 नए मामले और आए हैं तो दूसरी ओर 15 मरीज ठीक भी हुए है।
कोरोना के नए मामलों में फिरोजपुर झिरका में तीन, सिंगार में एक, नूंह में एक व जौरासी में एक केस सामने आया है। जिले में कोरोना के अब 64 एक्टिव मरीज हो गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/gurgaon/nuh/news/one-death-from-corona-in-mewat-6-new-cases-15-patients-also-recovered-127772620.html