जिला बार एसोसिएशन का चुनाव छह नवंबर को, 850 वकील डालेंगे वोट
जिला बार एसोसिएशन का चुनाव 6 नवंबर को होगा। इस बार प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। प्रधान पद के लिए दीपक चौहान, मनोज कुमार व मनोज वत्स, उपप्रधान पद के लिए करतार सिंह, खजांची के लिए शोभित बंसल, सचिव पद के लिए वीरेंद्र सिंह सौरोत व नरवीर, सहसचिव पद के लिए भूपेंद्र सिंह डबास व धर्मेंद्र कुमार हैं।
प्रधान दीपक चौहान ने बताया कि एसोसिएशन के चुनाव में 850 वकीलों की लिस्ट बार काउंसिल ऑफ पंजाब एंड हरियाणा को सौंप दी गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/faridabad/palwal/news/district-bar-association-election-on-november-6-850-lawyers-to-vote-127856534.html