सब्जी से भरे ट्रक में लाते थे पिस्टल, दो लोग अरेस्ट; मध्य प्रदेश से लाई गई बीस पिस्टल जब्त
चार साल के भीतर बदमाशों तक चार सौ से ज्यादा हथियार पहुंचा चुके दो सप्लायर को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से उन्नीस सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और सिंगल शूट पिस्टल बरामद हुई है। ये मध्यप्रदेश से लाए गए हथियारों को दिल्ली एनसीआर व अन्य राज्य में सप्लाई करते थे। आरोपी इन पिस्टल को ट्रक में छिपाकर लाते थे।
स्पेशल सेल के मुताबिक आरोपियों की पहचान पलवल हरियाणा निवासी मोहम्मद आदिल व मोहम्मद जुबेर के तौर पर हुई। इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम ने मंगलवार तड़के सवार चार बजे एक सूचना पर कैप्टन गौड मार्ग के अपोजिट ओखला सब्जी मंडी से इन दोनों आरोपियों को दबोचा। आदिल ने जैसे ही हथियार की डिलीवरी जुबेर को की, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया।
आरोपी मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों से हथियार लाने के बाद एनसीआर और वेस्ट यूपी में सप्लाई करते थे। दोनों के खिलाफ उस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया, जिसके तहत साल या उम्र कैद की सजा का प्रावधान है।
आरोपी आदिल ने पूछताछ में खुलासा किया वह बीते पांच छह साल से हथियार तस्करी के धंधे में लिप्त है। वह मध्यप्रदेश से इन हथियारों को सब्जी से भरे ट्रक में छिपाकर लाता था। ये राजस्थान, वेस्ट यूपी आदि राज्य में ग्राहकों को ऊंचे दाम पर हथियार बेच देते थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/pistols-were-brought-in-a-truck-filled-with-vegetables-two-people-arrested-twenty-pistols-brought-from-madhya-pradesh-seized-127860440.html