Latest Updates

कैब बुक कराकर लूटने वाले गैंग के तीन गिरफ्तार, अमीर बनने के चक्कर में वारदात को दिया था आरोपियों ने अंजाम

मुंडका थाना पुलिस ने हाईवे पर कार जैकिंग करने वाले एक शातिर गैंग का पर्दाफाश कर 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुमित, अरविंद और मनोज के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी हुई कैब और 2 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं। पुलिस आरोपी के एक अन्य साथी की भी तलाश कर रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मुंडका पुलिस को एक कैब चालक ने कैब लूटने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चालक ने बताया था कि वह उबैर कैब कंपनी में अपनी कार चलाते है। उबैर एप से उसको एक बुकिंग मिली थी।

वह मुंडका इंडस्ट्रियल मैट्रो स्टेशन के पास पहुंचा। 3 युवक उसकी कार में बैठे, जिन्होंने कुछ ही दूरी पर चलकर उसकी कार और मोबाइल फोन लूट लिया। एसएचओ सुरेंद्र संधू की देखरेख में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडऩे का जिम्मा सौंपा गया। पुलिस ने कंपनी अधिकारियों से संपर्क किया। जिनसे बुकिंग में इस्तेमाल फोन नंबर लेकर उसको ट्रेसिंग पर लगाया गया। जिससे उसकी लोकेशन के बारे में जानकारी मिल सके। कार में लगे जीपीएस की मदद से भी कार की लोकेशन पता की गई। करीब छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनसे लूटी हुई कैब कार को भी जब्त कर लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three arrested gang robbed by booking a cab, accused in the affair of getting rich, carried out by the accused


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/three-arrested-gang-robbed-by-booking-a-cab-accused-in-the-affair-of-getting-rich-carried-out-by-the-accused-127788327.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();