Latest Updates

मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए साउथ एमसीडी ने चलाया अभियान; करीब दो दर्जन सरकारी कार्यालयों में मच्छरों की ब्रीडिंग, चालान कर नोटिस जारी किए

दक्षिणी निगम के जन स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया की रोकथाम के लिए कड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, स्कूलों, मेट्रो स्टेशन, सीपीडब्लूडी, दिल्ली जल बोर्ड, डीटीसी बस डिपो में मच्छर प्रजनन पाए जाने पर चालान और क़ानूनी नोटिस जारी किए। स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी कार्यालयों व संस्थानों, शैक्षणिक संस्थानों और डीटीसी बस डिपो, मेट्रो स्टेशन और सरकारी स्कूलों व अस्पतालों में मच्छरों का प्रजनन का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चला जा रहा है।
अभियान के बावजूद पाई जा रहा है ब्रीडिंग
साउथ एमसीडी के सार्वजनिक जागरूकता अभियान और रेडियो और समाचार पत्रों के माध्यम से प्रचार करने बाद भी व्यापक अभियान में मच्छरों का प्रजनन पाया गया। डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के नियंत्रण के लिए जनता की भागीदारी आवश्यक है।जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों से यह अनुरोध किया गया हैं कि वे पानी जमा न होने दें और पानी के भंडारण स्थल और बर्तनों को ढक कर रखें ताकि मच्छर अंडा न दे सकें।

इससे मच्छरों के प्रजनन पर नियंत्रण होगा और मानसून के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों की आशंका कम की जा सकेगी। दिल्ली में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया पर नियंत्रण के लिए मच्छरों के प्रजनन को रोकना जरूरी है। मच्छरों के प्रजनन से ये बीमारियां फैलती हैं, इसलिए यह सलाह दी जाती हैं कि छत पर रखी टंकियों, ड्रम, हौदी, टिन, टायर, कबाड़ और खुले में रखे प्लास्टिक के कचरे में वर्षा का पानी जमा न होने दें और इन्हें सप्ताह में कम से कम एक बार साफ करके अच्छी तरह सूखने दें।

ब्रीडिंग पाए जाने पर की गई कार्रवाई
जिन सरकारी संस्थानों में मच्छरों की ब्रीडिंग पाई गई और चालान व सरकारी नोटिस जारी किया गया। इनमें सीपीडब्लूडी, द गार्डन ऑफ फाइव, सैदुल्लाजाब, कुतुब मेट्रो स्टेशन, मेट्रो स्टेशन पंचशील पार्क, दिल्ली जल बोर्ड सीआर पार्क, इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप पंचशील पार्क, एलएंडटी कंस्ट्रक्शन साइट मैदानगढ़ी, सीनियर सेकेंडरी स्कूल जोगा भाई, सर्वोदय कन्या विद्यालय मदनपुर खादर, संजीवन अस्पताल दरिया गंज, मैक्स अस्पताल लाजपत नगर, दिल्ली सरकार डिस्पेंसरी के-ब्लॉक श्रीनिवासपुरी, दिल्ली सरकार डिस्पेंसरी बाटला हाउस, दादा देव अस्पताल डाबरी, एस केवी स्कूल पीकेटी-7 दुर्गा पार्क, दिल्ली जल बोर्ड कार्यालय सेकंड-3 द्वारका, डीएमआरसी विकासपुरी, रिंग रोड डीएमआरसी प्रोजेक्ट जनकपुरी, डिस्ट्रिक्ट सेंटर टीआई ट्रैफिक पुलिस विकासपुरी, दिल्ली जल बोर्ड ऑफिस शिवाजी एन्क्लेव शामिल है। ये नोटिस और चालान दिल्ली नगर निगम मलेरिया और अन्य मच्छर जनित बीमारी, उपनियमों 1957 के प्रावधान के अंतर्गत जारी किए गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
काम न आएगी ये फोगिंग।


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/south-mcd-launches-campaign-to-detect-mosquito-breeding-breeding-of-mosquitoes-in-around-two-dozen-government-offices-invoices-issued-notices-127788311.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();