गेम खेलने के चक्कर में हो गए धोखाधड़ी का शिकार, आरोपियों ने कोरोना पॉजिटिव होने की बात कहकर बनायी दूरियां
गेमिंग वेबसाइट के चक्कर में आकर एक शख्स धोखाधड़ी का शिकार हो गया। गेम खेलने के बदले उसे रुपए निवेश करने की हिदायत दी गई थी, जिसके बाद सालभर में वही रकम तीन से चार गुना होने का लालच दिया था। रकम तो बढ़ी नहीं लेकिन डूब जरुर गई। इस धोखा खाने के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद आर्थिक अपराध शाखा ने मुकदमा दर्ज कर लिया। पीड़ित गगनप्रीत ने किसी जानकार द्वारा बताए जाने पर यहां रकम निवेश की थी।
बकायदा, इन्होंने वेबसाइट को भी चैक किया था, जिसमें स्कीम ठीक लगी थी। नौ हजार रुपए लगाने पर 32 हजार रुपए मिलना बताया था। लालच में आकर पीड़ित ने तीन लाख तीस हजार रुपए निवेश कर दिए। कुछ दिनों बाद ही उन्हें जानकारी दी गई कि कंपनी के सभी कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इस वजह से न तो उसकी कॉल रिसीव हुई और ना ही कंपनी की ओर से उनसे कोई संपर्क ही किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/victims-of-cheating-in-the-affair-of-playing-games-accused-made-distances-by-saying-that-they-are-corona-positive-127844857.html