टैटू आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, दो पर केस दर्ज
कोटला मुबारकपुर इलाके में टैटू आर्टिस्ट ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक की पहचान बापू पार्क क्षेत्र निवासी नरेश कुमार (35) के तौर पर हुई। ह घटना देर रात की है, जहां पुलिस को हॉस्पिटल से इस मामले की सूचना मिली थी।
मौके पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जांच के दौरान पुलिस को एक लैपटॉप मिला, जिसमें मरने वाले ने दो लोगों से परेशान होकर यह कदम उठाए जाने की बात लिखी थी। मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया।
दोनों आरोपियों से पुलिस जल्द मामले को लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस ने बताया नरेश कुमार एन वन साउथ एक्स पार्ट वन में टैटू शॉप चलाता था। उसकी दुकान का मालिक अनिल है, जिसका उससे करीब तीन चार लाख रुपए को लेकर विवाद चल रहा था। नरेश ने पिछले कुछ महीनों का किराया भी नहीं दिया था। उसने दुकान मालिक को कुछ चेक भी दिए जो बाउंस हो गए थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/tattoo-artist-committed-suicide-by-hanging-two-were-booked-127860369.html