Latest Updates

दुर्गा पूजा का रंग फीका, पंडालों में रौनक कम, नवरात्र और दशहरा का त्योहार मनाने का तरीका भी बदल

मिनी बंगाल के नाम से प्रसिद्ध दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध चितरंजन पार्क में भी इस बार दुर्गा पूजा का आयोजन कोरोना महामारी के कारण भव्य तरीके से नहीं हुआ। कोरोना के कारण इस बार नवरात्र से लेकर दुर्गा पूजा और दशहरा का त्योहार मनाने का ढंग भी बदल गया है। बता दें कि कोरोना के कारण इस बार सभी त्योहारों में रौनक कम नजर आ रही है। हर साल जहां नवरात्रि में मां के पंडालों में भक्तों की भीड़ नजर आती थी।

अब कोरोना के कारण दिल्ली के कालकाजी मंदिर, सीआर पार्क स्थित काली मंदिर काली मंदिर, मिंटो ब्रिज, काली बाड़ी बिड़ला मंदिर, आराम बाग, समाचार अपार्टमेंट सहित दुर्गा पूजा के पंडाल में रविवार को महानवमी की पूजा संपन्न हुई। सभी पांडालों में श्रद्धालुओं की कमी देखने को मिली तो कोरोना के कारण वो जोश और उत्साह भी कम था।

पूजा संचालक श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन कर माता के दर्शन करते दिखे वहीं पांडाल में बिना मास्क वाले श्रद्धालुओं को एंट्री नहीं दी गई तो श्रद्धालु भी दो गज की दूरी पर मां दुर्गा के दर्शन के लिए क्यू में इंतजार करते दिखे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The color of Durga Puja faded, the pandals shone bright, the way of celebrating Navratri and Dussehra also changed


from Dainik Bhaskar https://www.bhaskar.com/local/delhi-ncr/news/the-color-of-durga-puja-faded-the-pandals-shone-bright-the-way-of-celebrating-navratri-and-dussehra-also-changed-127850459.html
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();